भारी बारिश के बीच दाहा नदी पुल के मुहिम को लेकर डा0 रामेश्वर सिंह ने निकाला साइकिल यात्रा, कहा- परिचालन शुरू होने तक चुप नहीं बैठूंगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और समाजसेवी डॉ रामेश्वर कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर भारी बारिश के बीच सीवान शहर से जिरादेई डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के घर तक साइकिल यात्रा निकाल कर दाहा नदी पुल बचाने के अपने मुहिम को बरकरार रखा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने कहा की गांधी जयंती पर सिर्फ माल्यार्पण कर देने भर से गांधी जी का आदर्श नहीं बचेगा इसके लिए उनके जैसा साहसी, निर्भीक, त्यागी, और धैर्यवान बन कर समाज और राष्ट्रहित के लिए लोगों का आवाज बनना पड़ेगा।
इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के व्यवहार को सीवानवासियों के लिए सौतेला व्यवहार करार देते हुए कहा की दाहा नदी पुल का परिचालन 1 महीने से ज्यादा समय से बंद हैं और समय समय पर प्रशासन और सरकार से माँग के बावजूद किसी तरह का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ हैं जबकि सरकार और प्रशासन दोनों को पता हैं की इस पुल का परिचालन कितना आवश्यक हैं।
उन्होंने इस साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ शासन और प्रशासन से दाहा नदी पुल के जल्दी मरम्मत तथा दोषियों पर कार्यवाही के अपने माँग को फिर से दुहराया ।
बताते चले की इसके पूर्व में भी डॉ रामेश्वर कुमार ने दाहा नदी पुल के जल्दी मरम्मत और इसमे हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जाँच के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सीवान जिलाधिकारी को पत्र लिख चुके हैं तथा पूरे सीवान शहर में साइकिल यात्रा करके शासन और प्रशासन के खिलाफ विरोध जाहिर कर चुके हैं।
यह भी पढ़े
गोरखपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच को सीएम योगी ने दी मंजूरी, मृतक की पत्नी को मिलेगी नौकरी
रामनगर में कांग्रेस जनों ने विशाल सद्भावना रैली निकाली,गांधी,शास्त्री को दी श्रद्धांजलि Video