अमीरुल्लाह सैफी मनोनीत हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पड़रौना गांव और जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी को बिहार प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री सैफी ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह , प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, उत्तर बिहार के अध्यक्ष संजय मालाकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जदयू के सच्चे सिपाही है और पार्टी जो दायित्व सौंपेगी, उसका निर्वहन ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करेंगे।श्री सैफी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और पार्टी और संगठन को मजबूत करने के पूरी ईमानदारी के साथ सदैव तत्परता के साथ काम करता था और आगे भी काम करता रहूंगा । श्री सैफी को महासचिव बनने पर पूर्व प्रमुख सुबुक तारा खातून, जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह पटेल,सत्येंद्र सिंह,वैद्यनाथ सिंह,पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह, ऐनुल सैफी ,जावेद सैफी, जमाल सैफी, भारती सिंह, मिथुन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही
डब्ल्यूजेएआई दिल्ली एनसीआर चैप्टर का गठन, रिफाकत हुसैन बने अध्यक्ष तो पंकज प्रसून महासचिव
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
देश के अमीर मंदिर, जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा.