अमित जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया राजेश चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिला के हसनपुरा निवासी अदालत चौधरी का पुत्र अमित कुमार चौधरी जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर जिले में परचम लहराया है उसने हसनपुरा प्रखंड सहित अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है!
अपनी सफलता के संदर्भ में अमित ने बताया कि वह राजस्थान के कोटा में दो वर्षों से तैयारी कर रहा था उसके दुसरे प्रयास में सफलता मिली है उसके सफलता से पूरे हसनपुरा गाँव में खुशी का माहौल है।
क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवी व्यक्तियों का उसके घर पर बधाई देने हेतु तांता लगा रहता है अमित ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर बन कर अपने देश की सेवा करना चाहता है उसने बताया कि गोहाटी में उसका एडमिशन होने की संभावना है । वह दो भाई में बड़ा है। अमित के पिता अदालत चौधरी पोस्ट आफिस में सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उसकी माँ बबीता देवी गृहणी है।
अमित ने अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता और पिता को दिया है । क्योंकि उन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में भी मेरे पढ़ाई का खर्च उठाने में कभी पीछे नहीं हटे ।
अमित के सफलता पर जयराम चौधरी, जगलाल चौधरी, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी, रंजीत चौधरी, मुकेश चौधरी, मुन्ना चौधरी,संतोष चौधरी, रेयाज,भरत चौधरी, मासूम सिद्दीकी, रामजीत चौधरी , ईं. मनोज कुमार चौधरी, पंकज कुमार सहित अन्य हैं।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आगमन से जीरादेई में जगी कई उम्मीदें
महावीरी विजयहाता में एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
वाहन चेकिंग के दौरान कार से विदेशी शराब बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान कार से विदेशी शराब बरामद