अमित शाह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी- फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटना के बाद अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को इसी तरह बढ़ावा दिया और नागरिकों की हत्या को प्रायोजित किया, तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा.
अमित शाह ने कहा कि 2016 में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया है कि हम हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. अगर आप उल्लंघन करेंगे तो और भी सर्जिकल स्ट्राइक होंगी. अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की देखरेख में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक एक महत्वपूर्ण कदम था. हमने यह मैसेज दिया कि कोई भी भारतीय सीमाओं पर कोई गलत हरकत नहीं कर सकता है. एक समय था बातचीत करने का, लेकिन अब समय है प्रतिक्रिया का.
यह भी पढ़े
मोदी सरकार ने पहली बार चीनी मिलों के कचरे से बनने वाले पोटाश पर तय की सब्सिडी, किसानों को फायदा
राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति के बारे में बताते हुए इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण
सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भूटान में हुआ समझौता, भारत की पैनी नजर
बेलगाम ट्रक ने छह लोगों को रौंदा, महिला समेत दो की मौत
नियोजित शिक्षकों के कार्यों में व्यक्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जायेगा : समरेंद्र बहादुर सिंह