हैदरगढ़ में गौवंश के असली सेवक हैं अमित शुक्ला

हैदरगढ़ में गौवंश के असली सेवक हैं अमित शुक्ला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हैदरगढ़ के इस युवा का सेवा भाव गाल बजाऊ तथाकथित गौसेवकों पर है तमाचा

श्यामा गाय का अमित ने विधिवत किया अंतिम संस्कार

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

हैदरगढ़ बाराबंकी। गाय हो या बछड़ा अथवा सांड! यदि वह बीमार है अथवा घायल है तो वहां अमित शुक्ला ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए पहुंच ही जाते हैं। फिर वे गौवंश की पूरी सेवा करते हैं। जी हां तभी तो तथाकथित गौसेवकों पर अपने सेवा भाव से तमाचा मारते अमित शुक्ला गोवंश के असली सेवक बने नजर आते हैं।

प्रदेश सरकार ने तमाम गौशालाओं का निर्माण किया। गौ सेवा के नाम पर अरबों रुपए खर्च भी हो रहे हैं। लेकिन हैदरगढ़ के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में रहने वाले अमित शुक्ला अपने संसाधनों से गोवंश की सेवा करते तमाम लोगों की प्रेरणा बन गये है। हैदरगढ़ नगर व क्षेत्र में कहीं भी यदि कोई गाय, बछड़ा अथवा बछिया या फिर साड़ किसी घटना दुर्घटना में घायल हो गया! अथवा बीमार कहीं पड़ा है तो अमित शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं ।अनुनय- विनय एवं ओम नमः शिवाय,मेरे महात्मा, मेरे राम जैसे मीठे बोलों के साथ वह दूसरे को भी गोवंश की सेवा करने के लिए मना ही लेते हैं। अब तक बीते एक दशक से ज्यादा के समय से इस युवा ने सैकड़ों गौवंशों की सेवा की है। स्थिति यह है कि कहीं भी गोवंश किसी मुसीबत में दिखता है तो लोगों के मुंह से बरबस ही ओम नमः शिवाय अर्थात अमित शुक्ला का नाम निकल पड़ता है। अमित शुक्ला गौवंश की सेवा में इतने तल्लीन हो जाते हैं कि वह पशु डॉक्टर से लगाकर समाज के अन्य लोगों से भी अपने इस अभियान में सहयोग ले लेते हैं।

अभी हाल ही में जब उनकी श्यामा गाय का निधन हुआ तो उन्होंने श्यामा गाय का अंतिम संस्कार गाजे बाजे के साथ अवसानेश्वर पहुंचकर किया। खास बात यह है कि श्यामा गाय तीन-चार वर्षों से दूध भी नहीं दे रही थी। लेकिन अमित शुक्ला उनकी सेवा में जुटे हुए थे। बातचीत के दौरान अमित कहते हैं कि भैया गऊ तो हमारी माता है। गाय जहां रहती है वहां सुख- समृद्धि आती है। गऊ माता के शरीर से जो ऊर्जा निकलती है उसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक सवाल के जवाब में अमित कहते हैं कि भाजपा सरकार ने गौपालन शुरुआत की लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष है। अमित शुक्ला की सच्ची लगन को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया कहते हैं कि यदि

 

गौशाला अथवा गौसेवा के मामले में अमित शुक्ला जैसे युवाओं को सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए तो इस क्षेत्र में बड़े से बड़े काम हो सकते हैं। जबकि इससे प्रदेश व देश में अन्य युवाओं को भी तमाम रोजगार मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ जैसी गोधन योजना प्रारंभ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व सियासी मंचों पर गौ सेवा बड़े बड़े ठेकेदार नजर आते हैं। लेकिन जब मौके पर गौ सेवा करनी होती है तो ऐसे लोग गायब हो जाते हैं?ऐसे में इस दिशा में अमित शुक्ला जैसे लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि गौ सेवा के क्षेत्र में अमित शुक्ला वास्तव में प्रेरणा है और बधाई के पात्र भी। वहीं दूसरी ओर महादेव पाठक, पवन सिंह, अतुल सिंह, श्रीकांत द्विवेदी रामू, विजय तिवारी, पूर्व सभासद राम राज तिवारी, पूर्व सभासद श्रीमती राजवती द्विवेदी, श्रीमती मीरा मिश्रा, प्रदीप कुमार आदि तमाम लोगों ने गौ सेवा के लिए प्रसिद्ध अमित शुक्ला की चर्चा होने पर उनकी जमकर सराहना की।

यह भी पढ़े

महिला दिवस विशेष : कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निभाई महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी:

महिला दिवस पर जिले की तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

महिला दिवस पर जिले की तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

Raghunathpur:जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!