अमित वेलफेयर ट्रस्ट ने हुसैनगंज प्रखंड के पुर्वी हरिहांस पंचायत को लिया गोद
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):
सीवान जिले का प्रमुख स्वैच्छिक संस्था अमित वेलफेयर ट्रस्ट ने हुसैनगंज प्रखंड के पुर्वी हरिहांस पंचायत को लिया गोद, करेगा पंचायत के सर्वांगीण विकास का कार्य।
ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अमित वेलफेयर ट्रस्ट जिला भर में अनेक गांवों को गोद लेकर वहां शिक्षा , स्वास्थ्य, पर्यावरण , खेलकूद जैसे एक या दो बिषय के साथ वर्षों से कार्यरत हैं, इसी क्रम में ट्रस्ट ने पुर्वी हरिहांस पंचायत को चिन्हित कर गोद लेने का कार्य किया है।
ट्रस्ट द्वारा यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, कानूनी सहायता, खेलकूद, सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोककल्याणकारी और जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, सड़क, बिजली, पानी, रोजी-रोटी के लिए विदेश में कमाने जाने वाले व्यक्ति व उनके परिवार का देखभाल, लड़कियों के निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, रोजगार सृजन जैसी सभी मुलभूत समस्याओं के समाधान हेतु कार्य कर रहा है।
ट्रस्ट ने पंचायत क्षेत्र के लिए एक ह्वाट्सएप नम्बर 9939839305 जारी कर अपील किया है की समस्याओं के समाधान हेतु या योजनाओं के लाभ हेतु घर बैठे लोग मैसेज करें, उनके कार्य को बिना कहीं दौड़ भाग के घर बैठे सामाधान का किया जाएगा।
लोगों के पास समय का अभाव है, जनप्रतिनिधी के पास व सरकारी व प्राईवेट कार्यालयों में दोडभाग में लोगों का अनावश्यक समय बर्बाद होता है, वह समय बचाकर अपने व अपने परिवार के विकास में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। अमित वेलफेयर ट्रस्ट यह सारी सुविधाएं पंचायत के लिए निशुल्क उपलब्ध कराकर पंचायत के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनेगा।
यह भी पढ़े
सीवान में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा: छापेमारी में पुलिस जवान की पत्नी समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार
छिपकली, कॉकरोच,और चूहों से छुटकारा पाना चाहते है, तो करें ये देशी उपाय
‘खाने में पीरियड्स का खून मिलाकर देती है पत्नी’ पति ने पुलिस में की शिकायत