Breaking

अमनौर प्रखण्ड प्रमुख‚ उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अमनौर प्रखण्ड प्रमुख‚ उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नव निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्र के बिकाश में अपना अहम भूमिका अदा करेंगे,लोकतंत्र की यही खूबसूरती है।सुनील राय

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय में प्रमुख व उप प्रमुख कार्यालय का उदघाटन किया गया। मुख्यअथिति राजद के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख सुनील राय प्रमुख फरीदा खातून,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात अंचलाधिकारी व बीडीओ ने प्रमुख उप प्रमुख व मुख्यातिथि सुनील राय को बुके देकर उनका स्वागत किया।राजद नेता सुनील राय ने कहा कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में अपना अहम भूमिका अदा करेंगे,लोकतंत्र की यही खूबसूरती है।

जनता का सेवा ही हम सभी का नैतिक कर्तब्य है।समाज मे समाजिक समरसता व सौहार्द बनाये रखते हुए क्षेत्र के बिकाश पर बल दिया।इधर प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून ने कहा सुनील राय के सपनो को साकार करेंगे,जनता जनार्दन ने मुझपर विश्वास जताया है तो समाज के प्रत्येक तबके के लोगो को लेकर चलना मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने जनता से किये वादों को पूरा करने की बात कही।

इसमौके पर  उप प्रमुख विक्की राय , पूर्व मुखिया बिन्देश्वरी राय , पूर्व मुखिया रमेश राय ,  पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,पूर्व मुखिया लालबाबू राय ,,समाजसेवी राकेश राय ,भाजपा युवा मोर्चा नेता संतोष गुप्ता , पूर्व मुखिया संतोष यादव , सरपँच रणधीर कुमार,अनिल यादव उर्फ भुअर यादव,सरपंच भरथ राय,समाजसेवी देवेंद्र राम,राकेश कुमार राय, पूर्व बीडीसी अभिशेक कुमार, मंशाद अली, गुड्डू बाबा,बीडीसी पिन्टू तिवारी, आदि सहित दर्जनों प॔चायत प्रतिनिधि व प्रखंडकर्मी शामिल थे ।

यह भी पढ़े

समाज के सजग प्रहरी थे शिक्षाविद रंजीत बाबू : अमर राय

बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में भाजपा जदयू के बीच दावेदारी को लेकर पेंच फंसता दिख रहा

21 जनवरी ? ज्ञान चंद्र घोष के पुण्यतिथि पर विशेष?

योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!