अमनौर प्रमुख एवं बीडीसी के सदस्यों ने मनरेगा कार्यालय में मारा ताला, किया विरोध

 

अमनौर प्रमुख एवं बीडीसी के सदस्यों ने मनरेगा कार्यालय में मारा ताला, किया विरोध

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के बिरुद्ध बीडीसी सदस्यों ने खोला मोर्चा।बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून एवं उपप्रमुख विवेकानंद राय उर्फ विक्की राय के नेतृत्व में ताला बंदी कर अधिकारियों के बिरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन।प्रमुख फरीदा खातून का आरोप है कि मनरेगा भवन कभी समय से नही खुलता है नहीं समय से मनरेगा अधिकारी अपने कार्यालय आते है।

जिससे मनरेगा के कई महत्वपूर्ण कार्य अटका हुआ है। बीडीसी के सदस्यों ने मनरेगा अधिकारी के बिरुद्ध डीडीसी से जांच करने की मांग की है। बीडीसी के सदस्यों का आरोप है कि हम लोग को 18 महीना से अधिक बीडीसी के सदस्य बने हुए हो गया है, लेकिन अभी तक पंचायत में कार्य आरंभ नहीं हुआ है। और नहीं सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। मनरेगा के द्वारा पंचायत में मजदूरों को काम नहीं मिलने से नाराजगी जता रहे समितियों का कहना है कि मनरेगा के कार्य अधिकारियों द्वारा मनमानी रूप से कराया जा रहा है। सभी मजदूर बाहर जाकर काम करने के लिए मजबूर है।

अधिकारियों के कारण सरकार के मनरेगा जैसा महत्वपूर्ण योजना शिथिल पड़ गया है।काम नही मिलने से गांव के मजदूरों में भुखमरी की हालत बनी हुई है।तपती गर्मी में मजदुर काम की तलाश में दूर दूर भटक रहे है।जबतक डीडीसी द्वारा जांच नही किया जाता है कार्यालय में ताला लटका रहेगा।

इधर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक कर बीडीसी सदस्यों को शांत कराया।मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि हमलोग सबका कार्य करते है,जो भी कार्य किया जाता है मापदंड के अनुसार होती है।बीडीसी सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद बताया।इस मौके बीडीसी सदस्य बिकाश कुमार महतो अंशु कुमारी,लाल मोहन राम,डॉ राकेश राम,राम लाल मांझी,मिथलेश मांझी,धीरज सिंह,लाल झड़ी देवी समेत दर्जनों शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

Operation Eagle: सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित होगी फिल्म, 3D में होने जा रही है रिलीज

RR vs LSG Live Score, IPL 2023: राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ जीता टॉस, लिया ये फैसला

EXCLUSIVE: मेरी मम्मी श्वेता तिवारी कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक्ट्रेस बनूं, जानिये पलक तिवारी ने ऐसा क्यों कहा

Salman Khan Net Worth: चैरिटी में सलमान खान नंबर 1, एक फिल्म के लिए इतना करते हैं चार्ज, जानें कुल संपत्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!