नहर बांध क्षतिग्रस्त होने से अमनौर फिरोजपुर पथ हुआ थप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के नारायणपुर उप वितरणी नहर के डोमन छपरा गांव स्थित चौथे पुलिया के निकट नहर बांध क्षतिग्रस्त हो गई है ।जिससे नहर के पानी किसान के खेतों में गिरने लगी है।बांध के क्षति ग्रस्त होने से अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली पथ अवरुद्ध हो गया है।
नहर मार्ग के बीच ही मिट्टी धस जाने से बीच सड़क मे एक बड़ी होल बन गया है।रात्री में नहर मार्ग से आ रहे बालू लोडेड एक ट्रैक्टर अचानक फस गया।किसी तरह ग्रामीणों के प्रयास से गाड़ी निकाली गई।गाड़ी फसने से सड़क के बीच और बड़ा होल बन गया है।ग्रामीणों ने राहगीरो की सुरक्षा के लिए लाल झंडे लगा दिए गए है।
एक माह पूर्व नहर के पानी छोड़े जाने पर चूहा के बियर होने से पानी का रिसाव हो रहा था।रिसाव करते करते बांध के नीचे से एक बड़ी होल बन गई।नहर की पानी खेतो में जाने लगा।गण्डक बिभाग के अधिकारियों ने आर पार मिट्टी डाल होल बन्द कर दिए।इस मार्ग से ट्रक्टर के गुजरने के कारण सड़क बांध फिर धँस गया है।जिससे राहगीरो केसाथ किसान के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है।
यह भी पढ़े
सुपौल में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, थोड़ी दूर पर ही थी पुलिस की जीप, लोगों में आक्रोश
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप