अमनौर की खबरें :  पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार 

 

अमनौर की खबरें :  पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर बाजार चौक से मंगलवार को शाम साढ़े पाँच बजे अमनौर पुलिस ने देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अमनौर बाजार में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे धड़ल्ले से देशी शराब बेच रहा है
। पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति एक झोला में कुछ लेकर भागने लगा ।जिस पर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया । पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुशवाहा, पिता स्वo राम कृपा कुशवाहा बताया । जहाँ पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने सफेद रंग के प्लास्टिक का झोला में से 100 ml का 139 पीस देशी शराब का पैकेट बरामद हुआ । पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि घर मे और शराब रखा है lजब पुलिस ने उसके घर की तालाशी लिया तो मनीष कुशवाहा के घर से 265 लीटर देशी शराब बरामद हुआ । जिसके बाद पुलिस ने धंधेबाज मनीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

 

 

भारी मात्रा में देशी शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को भेजा जेल

श्रीनारद  मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर बाजार में अबैध शराब बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने शराब के साथ किया गिरफ्तार।गिरफ्तार धंधेबाज अमनौर हरनारायण गांव के राम कृपा कुशवाहा के पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अमनौर हरनारायण गांव में छापेमारी कर रही थी।एक ब्यक्ति झोला में देशी शराब रख घर के पीछे बिक्री कर रहा था।

पुलिस को देख भागने लगा,जिसको पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने उसके घर की छापेमारी किया।जहा पुलिस को गैलेंन,बोरा,प्लास्टिक में रखे 278.9 लीटर देशी शराब बरामद किया।पुलिस ने गिरफ्तार ब्यक्ति के बिरुद्ध अबैध शराब के बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेजा

 

सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत,परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव में छाया मातम

श्रीनारद  मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

रेवा छपरा मुख्य पथ एनएच 721 भेल्दी बाजार के मुख्य चौक के पास तेज गति से आ रही एक बाइक ने 28 वर्षीय एक युवक को ठोकर मारकर हुआ फरार।घटना मंगलवार की देर सँध्या की है।ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में युवक को निजी अस्पताल में उपचार कराया,जिसको डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया,पटना जाने के दौरान युवक रास्ते मे दम तोड़ दिया।मृतक युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित सलखुआ गांव के दीना नाथ सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया जाता है।युवक घर के सामान खरीदने के लिए बाजार पैदल गया हुआ था।तेज रफ्तार में आ रही बाइक के ठोकर से गभीर रूप से घायल हो गए थे।पटना ले जाने के दौरान इनकी मौत हो गई ।मृतक दो भाई में बड़ा था।मजदूरी करके घर परिवार चलाता था।पिता दिबयांग है।घर पर रहते है।युवक के मृत्यु से परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव में मातम छा गया।घटना को सुन भेल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित

सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह

छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक

एक्शन में DGP भट्टी, ADG ऑपरेशन ने डीआईजी-एसपी मांगा …डीजीपी ने तुरंत दो IPS अफसरों को किया प्रतिनियुक्त

Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

रघुनाथपुर : कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान ने मोतिहारी को 8 विकेट से हराकर कर पहुचा फाइनल में

Leave a Reply

error: Content is protected !!