अमनौर की खबरें : हर्षोल्लास से रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर (सारण) मनोरपुर पंचायत क्षेत्र के लखना गांव में डा.भीम राव अम्बेडकर कमिटी के तत्वधान में 646 वां रविदास जयंती समारोह हर्सोल्लास के साथ मनाई गई।जिसका विधिवत उदघाटन सचिव देवेन्द्र राम ने फीता काट कर किया।रविदास जयंती पर लखना गाव के बड़ी संख्या महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त ने शोभा यात्रा निकाली। घोड़े व डीजे बाजे के साथ महिला पुरुष हाथो में पीले रंग के झंडा लेकर रविदास जी की जयकारा लगाते नाचते झूमते हुए दर्जनों गावों का भ्रमण किया।
कमेटी के सचिव देवेन्द्र राम ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके चरित्र से होती है किसी ऊंचे कुल में जन्म लेने से व्यक्ति की पहचान नहीं होती। संत रविदास जी अपने चरित्र एवं व्यक्तित्व से समाज में उच्च कोटि का स्थान पाया उन्होंने मन की पवित्रता और कर्म को प्रधान मना। हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर उच्च नीच जात पात के भेदभाव से उपर उठकर देश एवं समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए।
अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि संत गुरु रविदास जी उन महान संतों में से एक है जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरुतियों को दूर करने के लिए लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की राह दिखाई।उन्होंने अपनी भक्ति भावना से पुर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष राज कुमार,संजय राम,मंगरू राम, श्रवण राम,संतोष राम,अवधेश राम,राजेश कुमार,प्रदुम्न कुमार,अमरनाथ राम समेत हजारों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
दो बाइकों के आपस में टकराने से तीन युवक हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर सोनहो मुख्यपथ एस एच 73 के बीच सोनहो गांव के पास दो बाइक के आपस मे टककर हो जाने से दोनों बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए।घटना रविवार की सँध्या की है।घटना को सुन आस पास के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए।
आनन फानन में समुदाययिक अस्पताल पहुचाया।जहा डॉ ने प्राथमिक उपच्चार के बाद एक युवक को पटना रेफर कर दिया।घायलों में छपरा महमदा गांव के उपेंद्र राय, डोमन छपरा गांव के निरेखन राय के पुत्र बिजय राय, वही डवर छपरा परसुरामपुर गांव सुरेंद्र सिंह के पुत्र नीरज कुमार उर्फ लालू बताया जाता है।
घटना के सम्बंध में पीड़ितों का कहना है कि सोनहो से दो ब्यक्ति बाइक पर सवार होकर गैस लेकर आ रहे थे।इनके घर श्रद्धा कार्यक्रम होने वाला था।सड़क मार्ग से आ रहे थे कि पीछे से तेज गति में आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया,जिससे तीनो सड़क पर बिखर गए।गनीमत कहे कि सड़क मार्ग से कोई बड़ी वाहन नही आ रही थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट जाती।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : विशुनपुरा के पैठान टोली में नाला धवस्त होने से घरों में पानी किया प्रवेश
प्रसिद्घ संत रविदास की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का निधन: 79 की उम्र में आखिरी सांस ली
गांजा तस्करों के खिलाफ पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई
भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना