अमनौर की खबरें – इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मनित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर।स्थानीय कंसेप्ट प्वाइंट संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ.विजय अवधेश सिंह के द्वारा इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जो विधार्थी अच्छे मुकाम हासिल किये हैं वे अपनी कड़ी मेहनत का फल है. विधार्थियों को उनलोगों से सिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कम्पिटीशन बढ गया है इसलिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा समय की जरूरत है.
इस मौके पर संस्था के निदेशक मिथलेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया. सम्मानित किए जाने वालेबच्चों में प्रिंस कुमार, अफरोज़ आलम, मयंक कुमार, विशाल कुमार, मनीषा कुमारी, मुस्कान खातुन आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रही. इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, धनश्याम चतुर्वेदी, राकेश सिंह, पप्पू साह, अकिल अनवर, दिपक कुमार सिंह, शारदा सर, जुनैद सर, पलाश सर, प्रभात सर उपस्थित रहे. सभा का संचालन शंकरनाथ चतुर्वेदी ने किया.
कम्प्यूटर आधुनिक शिक्षा का आधार है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
कम्प्यूटर आधुनिक शिक्षा का आधार है । कम्प्यूटर के ज्ञान के बिना अधुरी है ।यह एक ऐसी शिक्षा है छात्र छात्राएं स्वलमबी बन सकते हैं। उक्त बातें एस बी आई बैक अमनौर के शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण मुरारी कर्ण ने कौशल विकास के तहत अमनौर में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुभारंभ के अवसर पर कही। कार्यक्रम का उद्घाटन नवाड के जिला प्रबंधक अशु माला एवं शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण मुरारी कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिला प्रबंधक अशु माला ने कहा कि कम्प्यूटर के ज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के लिए नवाड कटीबध है इसके पूर्व आगुंतकों को अंगवस्त्र एवं फूलमालाओं से सम्मानित किया । कार्यक्रम नई परिवर्तन के बैनर तले आयोजित किया गया।नई परिवर्तन के सचिव ने बताया कि प्रशिक्षण 30 -30 बच्चों को तीन माह तक कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को निशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर आलोक कुमार सिंह , राहुल सिंह, शशिकांत सहित दर्जनों युवा युवतियों शामिल थे।
अमनौर से दीघा लाइन भरने को लेकर आज दिन भर रहेगी बिजली गुल,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर से दीघा 220 केवी लाइन भरने का कार्य होने के कारण आज सुबह सात बजे से सँध्या पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।उक्त सूचना सहायक बिधुत अभियंता छपरा ग्रामीण नीलेश कुमार ने दिया।उन्होंने बताया कि सुबह से ही लाइन भरने के कार्य होने के कारण अलौनी बाजार, कमलपुर, सरगट्टी, मजलिसपुर, पोहिनिया, बनवारी डीह और उसके पास और साधपुर चौक वाले गांव में सुबह 7 बजे
शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी और 11 केवी भेल्दी से भरे जाने वाले महमदा, पहाड़पुर, मुबारकपुर, बफ़ोमरा, चैनपुर, बरबकपुर, पिरौना, धनिटोला, फतनपुर, सरवाडीह, मुसाहेबटोला, बभनैया, फेरुसा, लरिया, बेलवानिया, माधोपुर, अलियासपुर , लाढपुर, शिवरहिया, महिया, मिट्टी, शिवपुर और उसके पास के गांव मे भी बिजली नहीं आएगी।बिजली से सम्बंधित होने वाले कार्य वॉटर स्टोरेज, मोबाइल जार्च, ईमेल, ईमेल वगैराह का काम पहले ही कर लें।
अखण्ड अष्टयाम को लेकर गोसी अमनौर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव के अमरूधी देवो मंदिर परिसर में 24 घण्टा के अखंड अष्टयाम को लेकर शुक्रवार को जलभरी हेतु भब्य कलशयात्रा निकाली गई,।जिसमे गांव के सैकड़ो महिलाए लाल पीले परिधान में सुसज्जित होकर सर पर कलश लेकर हाथो में ध्वजा लिए गाजे बाजे के साथ यात्रा में शामिल थे।सभी मन्दिर से चलकर अमनौर बाजार होते हुए मंगल बाजार होकर पर्यटक स्थल पूर्वरी पोखरा पहुँचे।सभी जय श्री राम जय हनुमान,धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो बिश्व
का कल्याण हो का जय जय कारा कर रहे थे।जहाँ आचार्य त्रिलोकी पाण्डेय ने अपने शुद्ध मंत्रों उच्चारण से कलश में जलभरी कराई।इसके पश्चात मन्दिर में पूजा अर्चना शुरू हो गई,हरे कृष्णा हरे राम की हरी कृतन से पूरा वातावरण गुंजयमान होने लगलो।पूजा कमिटी के लोगो ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद राम विवाह व चैता क आयोज में प्रशिद्ध ब्याज से किया जॉर्ज।इस मौके पर ब्रज किशोर तिवारी,स्वामी शरण तिवारी अरुण कुमार,समाजसेवी बिजय तिवारी,संतोष तिवारी, बिगू साह, मनोज तिवारी,नवीन तिवारी जय प्रकाश तिवारी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दरौली थाना प्रभारी से मिला
आस्था : साढ़ोखोर में जलभरी के साथ हुआ श्रीहरि हरात्मक रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश
बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दरौली थाना प्रभारी से मिला
हनुमान जन्मोत्सव : महावीर मंदिर में हुई सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ