Breaking

अमनौर पुलिस ने पहाड़पुर चवर से दो अज्ञात शव किया बरामद 

अमनौर पुलिस ने पहाड़पुर चवर से दो अज्ञात शव किया बरामद
,
गला दबाकर  दोनों की की गई है हत्या
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर मकेर आरियो पथ के बीच अमणौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के चवर में दो अज्ञात ब्यक्तियो शव मिला।शुक्रवार की सँध्या स्थानीय ग्रामीण खेतो की बुआई कर आ रहे थे।अचानक पहाड़पुर चवर पुलिया के नीचे झाड़ी में पड़ी एक शव नजर आया,किसान गांव में आकर शोर मचाया।

चवर में शव मिलने की खबर सुन आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।तभी लोगो को पुलिया के उस पार झाड़ी में एक और शव दिखा।दो शव देख लोग आश्चर्य चकित हो गए।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।दो दो शव मिलने की खबर सुन अमनौर एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी,मकेर थाना दल बल के साथ मौके पर पहुँच अनुसंधान में जुट गए।

कुछ ही देर में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पहुँचे।पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई पर मृतक के पास से कुछ भी नही मिला।ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया।मृत ब्यक्ति के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नही हुआ।दोनों ब्लू जिंस पैंट जूता पहने हुए है।एक लाल जैकेट तो दूसरा उजला स्वेटर पहने है दोनों के अलग अलग गले मे मफलर से गर्दन बांधे है।

नाक से ब्लड निकल रहा था,गले मे काले निसान दिख रहा था।जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ब्यक्ति को अपराधियो ने गर्दन दबा कर हत्या कर शव को चवर में फेंक दिया है।दोनों मृतक ब्यक्ति का उम्र 40 से 45 अनुमानित लगाया जा रहा था।अचानक चवर में दो दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा की विषय बना है। थानाध्‍यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों ब्यक्ति का शव अज्ञात लग रहा है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर दोनों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े

सहारा सेबी विवाद: सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी सुनवाई, एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहीं

अपनी बदहाली पर सिसकता जीरादेई

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की है जरूरत

राजेंद्र बाबू की जयंती गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में मनायी जाएगी

Raghunathpur: नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ सिंह

रातो रात एक किमी लंबी सड़क हुई गायब, गांव के साथ प्रशासन भी हैरान

बिहार के बगहा में  जमीन विवाद का सुलह कराने गई पुलिस पर हमला, जमादार की वर्दी फाड़ी

बिहार में जहरीली शराब पीने से प्रिंसिपल की मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!