दिल्ली में सम्मानित हुए अमनौर के शिक्षक मुकेश
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सीसीआरटी मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में एनईपी 2020 के अनुरूप 497वां अनुस्थापन पाठयक्रम का प्रशिक्षण 28 जनवरी को समाप्त हो गया। समापन समारोह में प्रशिक्षण में शामिल मध्य विद्यालय सलखुआ, अमनौर के शिक्षक जलालपुर निवासी श्री मुकेश कुमार शर्मा को उनकी प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया है।
मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में सामान्य विषय के साथ-साथ कला शिक्षण का समावेश करना व क्षेत्रीय फोकल कला को पाठ्य चर्चा में शामिल कर बच्चों के सर्वांगीण विकास विषय पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
सीसीआरटी के सहायक डायरेक्टर डॉ राहुल कुमार व फिल्ड ऑफिसर चन्द्रमोली ने उन्हें सम्मानित किया साथ ही बिहार से चयनित शिक्षकों कों भी बधाई दिया है |यह सम्मान मिलने पर जिलाभर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।
बधाई देने वालो में शिक्षक नेता अरबिंद यादव संजय राय नीरज कुमार प्रभात सिंह हरेश्वर सिंह अनन्तदेव हरिवंशी प्रमोद कुमार राजू ब्रजेश यादव मुकेश यादव शामिल थे।
यह भी पढ़े
महाकुंभ में भगदड़ अत्यंत दुखद घटना है- राष्ट्रपति मुर्मु
मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट
बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का है सूचक
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*
नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु