सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने तथा गली गलौज एवं जान से मारने की धमकी को लेकर अमनौर जेई ने अमनौर थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
lसारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द पंचायत के शेखपुरा गाँव निवासी निखिल कुमार सिंह पिता श्री सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ अमनौर विधुत विभाग के अभियंता अमित मौर्य के द्वारा अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में अमनौर जे ई ने निखिल कुमार पर आरोप लगाया है कि दिनांक 27 अगस्त 2021 को RRF श्री योगेंद्र कुमार राय जब उपभोक्ता संख्या – 12510705619 प्रभावती देवी के नाम से लगे मीटर का विपत्रीकरन करना चाहा तो उपभोक्ता प्रभावती देवी का पुत्र श्री निखिल कुमार सिंह के द्वारा मीटर का रीडिंग नही करने दिया गया ।
निखिल कुमार के द्वारा मीटर रीडिंग करने गए योगेंद्र कुमार से कहा गया कि हम मीटर रीडिंग नही करने देंगे, तुमको जिसको बुलाना है बुलाओ तथा मेरे RRF को बैठाकर अपने घर रखे रहे।जब RRF ने निखिल कुमार से फ़ोन पर हमसेबात कराया गया तब उन्होंने मेरे साथ बिफोन पर गली गलौज किया गया।। साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी बीबी दिया गया। जिसके बाद मैं मढ़ौरा कनीय विधुत अभियंता एवं जिला पदाधिकारी से मिले पुलिस बल केसाथ निखिल कुमार के घर गया और अपने RRF को छुड़ा लाया।
यह भी पढ़े
मशरक: थाना परिसर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली