अमनौर बीडीओ, सीओ, एवं बीएओ ने कई खाद बीज दुकानों पर किये छापेमारी

अमनौर बीडीओ, सीओ, एवं बीएओ ने कई खाद बीज दुकानों पर किये छापेमारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के प्रखंड के कई खाद एवं बीज दुकानों पर शनिवार को अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अमनौर अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारीयो के द्वारा छापेमारी किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान कही से भी किसी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई।

जिले में डीएपी खाद की बढ़ती हुई किल्लत से एक तरफ जहाँ किसान परेशान है ,वहीं दुकानदारो के द्वारा उचित मूल्य से अधिक दाम पर डीएपी बेचने से भी प्रखंड के किसानो को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। वहीं अमनौर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी मूल्य DAP 1200 रुपये प्रति बैग,1470 रुपये प्रति बैग पारस NPK, तथा यूरिया 266 रुपये प्रति बैग का बिक्री POS मशीन से बिल निकालकर किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि कल से परसो तक DAP खाद की रैक लगने वाली है।अब प्रखंड में DAP की कोई किल्लत नही होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मी भी सुबह8 बजे से शाम के पाँच बजे तक दुकान पर उपस्थित होकर जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन करा रहे हैं।

यह भी पढ़े

23 स्मृति दिवस पर भाकपा माले ने कामरेड विनोद मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित की

अब वीएचएसएनसी सत्र स्थल पर मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन की सेवा

सुरक्षित गर्भसमापन महिला स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक:सांझा प्रयास

सीवान के 7 ह्रदय रोग वाले बच्चों की आईजीआईसी में होगी जांच व इलाज

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!