अमनौर की खबरें : मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में नौ लोगो के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला राजदेव महतो की पत्नी ने बताया है कि ट्रक से टूटकर बिजली के तार सड़क के बीच बिखरा हुआ था,मेरा बेटा तार के मोड़ कर बगल में रख रहा था।इसी को लेकर सभी ने लाठी डांटे से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया,हमलोग छुड़ाने गए तो हमलोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।दर्ज प्राथमिकी में राम आशीष महतो,राम बाबू महतो समेत नौ लोगो को अभ्युक्त बनाया है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।
मारपीट के मामले में तीन के बिरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चच्छि टोला ब्लडीहा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट,इस मामले में ब्लडीहा गांव के भिखारी सिंह ने तीन लोगों के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही राजू सिंह,पिन्टू सिंह समेत तीन लोगों को अभ्युक्त बनाया है।इनका आरोप हैकि अचानक सभी घर मे घुस गए,बिना पूछे लाठी डांटे से मारपीट कर घायल करने का बात कही है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है,जांच कर करवाई की बात कही।
पुलिस ने 150 लीटर शराब बरामद किया,धन्धेबाज हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा चौर पकड़ी जाने वाली सड़क किनारे शराब धंधेबाज देशी शराब बेच रहे थे।गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी ने छापेमारी कर दिया।इस दौरान पुलिस ने 150 लीटर देशी शराब बरामद किया।पुलिस को देख धंधेबाज फरार होने सफल हो गए।धंधे में सँगलिप्त तीन लोगों के बिरुद्ध पुलिस ने बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया है।आरोपित धन्धेबाज शेखपुरा गांव के पंकज राय, राहुल राय, संतोष राय बताया जाता है।
कोरेया पंचायत में लॉटरी के माध्यम से उप सरपंच चुने गए,मुखिया सरपँच ने लिया गोपनीयता की शफ्थ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में पैग़ा मित्र सेन पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ,कोरेया पंचायत के मुखिया कुशुम कुँअर,कटसा पंचायत के मुखिया ने अपने सभी वार्ड सदस्य व सरपँच पंच सदस्यों के साथ पद व गोपनीयता की शफ्थ लिया।इस दौरान पर्यवेक्षक अवधेश कुमार व बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के देख रेख में उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।जिसमे पैग़मित्र सेन पंचायत के उप मुखिया नवीन कुमार उप सरपंच कुमार दशानन्द,चुने गए।जबकि कोरेया पंचायत के उप मुखिया प्रदीप भगत,उप सरपंच भुइली देेवी लॉटरी सेे चयन हुई।वही कटसा पंचायत के उप मुखिया सुनील कुमार सिंह व उप सरपंच ओसियर सिंह चुने गए।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों दिलाई गयी शपथ
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.
सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख
गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.