अमनौर की खबरें : मैजिक एस्कार्पियो के टक्कर में आधा दर्जन लोग हुए घायल, कई गंभीर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस एच 104 तरैया- अमनौर मुख्य पथ के बीच नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के निकट सोमबार को मैजिक एस्कार्पियो में हुई जबरदस्त आमने सामने की टक्कर,जिससे दोनों गाड़ी पर सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।लोगो की रोने चित्कारने की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे,सभी सवार लोग खून से लतफत हो गए थे।
आनन फानन में ग्रामीण घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया,सभी घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई।घायलों में एस्कार्पियो सवार आर्यन कुमार 13 वर्ष,इनके पिता अजय अहमद 35 वर्ष,इसाद मोहमद,60 वर्ष,चालक हैदर अल्ली अंसारी45 वर्ष बताए जाते है सभी सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव निवासी बताये जाते है,ये पटना फ्लाइट पकड़ने के लिए पिता पुत्र के साथ एस्कार्पियो से जा रहे है चार बजे इनका फ्लाइट था,वही मैजिक पर सवार युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव के शिवजी साह के पुत्र गगन कुमार 23 वर्ष वही शंकर साह के पुत्र सुनील कुमार 19 वर्ष बताये जाते है।दोनों घायल चचेरा भाई है फुआ को बुलाने के लिए घर से केरवा फेनहारा गांव जा रहे थे।घटना को सुन मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार व डीएसपी
इंद्रजीत बैठा पहुँच घायलों की सुधि लिया,डॉक्टर से मिलकर बेहतर उपचार की बात कही।डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद दैनीय स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सारण निकाय चुनाव का मतदान संपन्न
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच सारण निकाय चुनाव का मतदान सोमबार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।चुनाव को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के आस पास काफी चहल पहल दिखा,मतदान के लिए पंचायत प्रतिनिधि कतार लाइन में बैठकर आराम से मतदान का प्रयोग कर रहे थे।इधर
सभी उमीदवारों का अलग अलग कैम्प दिखा,भाजपा व कांग्रेस के कैम्प खाली रहा,जबकि राजद व निर्दलीय प्रत्याशी के कैम्प में मतदाता व समर्थकों की भीड़ देखी गई। सीओ सह दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार की देख रेख में भयमुक्त वातावरण में यहां कुल 310 मतदाताओं में 307 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिसमें महिला मतदाता -162 , वही 145 पुरूष मतदाता शामिल है
यह भी पढ़े
डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
मंदिर निर्माण में गर्भ गृह बनाने का विज्ञान और रहस्य क्या है?
Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख
रामचरितमानस पर तुलसीदास जी के समय और समाज का व्यापक प्रभाव था,कैसे?