अमनौर की खबरें ः  पीड़ित परिवार से मिले राजपा सुप्रीमो आशुतोष

अमनौर की खबरें ः  पीड़ित परिवार से मिले राजपा सुप्रीमो आशुतोष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ छपरा (बिहार)


राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशुतोष कुमार एवं भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार खरीदाहा गांव में दोहरे फाँसी कांड को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली।जिसके उपरांत उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना निश्चित रूप से पुलिस की बर्बरता का ही परिणाम है।ऐसे में मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई लड़का गलती करता है तो उसको किए की सजा मिलनी चाहिए,परन्तु उसके माता और बहन का क्या दोष था जो इनलोगो को प्रताड़ित किया गया। इस मौके पर पार्टी एव संगठन के सैकड़ो जनसेवक मौजूद थे।

 

जेनरल स्टोर दुकान के एस्बेस्टर तोड़कर हजारो रुपये नगद व कीमती सामान चोरी

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ छपरा (बिहार)


स्थानीय थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के पास बीते रात्रि एक जेनरल स्टोर दुकान के एस्बेस्टर तोड़कर हजारो रुपये नगद व कीमती सामान चोरी कर लिया।दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने पहुँचा तो समान बिखरा व एस्बेस्टस टूटा देख भौचक रह गया।जिसकी सूचना पुलिस को दिया।अमनौर पुलिस पहुँच चोरी की घटना को तहकीकात किया।दुकानदार मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन चार दिनों का कमाया पचास हजार रुपया काउंटर में रखे थे जो गायब है।चोर सिगरेट,काजू किसमिस साबुन सर्फ बिस्कुट आदि चोरी कर लिए जाने की बात कही।इस मामले में पुलिस जांच कर करवाई की बात कही।

 

सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ छपरा (बिहार)

सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोश से अमनौर प्रखंड केअमनौर दक्षिणी मण्डल के रसूलपुर पंचायत के राहिमपुर कर्ण निवासी मुकेश राम पिता शिवनंदन राम जिनका हिप बदलना है हिप बदलने के लिए 1,70000(एक लाख सतर हजार₹)रू की स्वीकृति पत्र माननीय सांसद जी के निर्देश पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा जी के नेतृत्व में साथ मे भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीरज सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सोनी जी पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसागर सिंह, देवनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह, अवधेश राउत, रामप्रवेश राउत के साथ-साथ बहुत सारे स्थानीय लोग उपस्थित थे इस के लिए लोगो ने माननीय सांसद जी की सराहना की तथा उनको धन्यवाद दिया।

 

19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ छपरा (बिहार)

आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी को लेकर स्थानीय मेधा पब्लिक स्कूल परिसर में परीक्षा आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गईl बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अंबिका राय ने की।इस दौरान सभी ने सफल परीक्षा आयोजन को लेकर अपना अपना बिचरा साझा किया।आयोजन समिति के सचिव शशि कांत ने बताया कि प्रतिभा खोज का लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को अमनौर,परसा,भेल्दी, मकेर, छपरा में आयोजित की जाएगी। इसके बाद श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज,भेल्दी के परिसर में एक समारोह आयोजित कर अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा चार ग्रुपों में आयोजित होगी।ग्रुप A में वर्ग दशम के विद्यार्थी,ग्रुप B में वर्ग नवम के विद्यार्थी,ग्रुप C में 7 एवं 8 वर्ग के विद्यार्थी एवं ग्रुप D में 4, 5  एवं 6 वर्ग के विद्यार्थी भाग लेंगे। ग्रुप D का परीक्षा नवोदय एव सैनिक स्कूल के पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। आयोजक राजीव रंजन ने बताया कि पढ़ाई के क्षेत्र में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जगे इसलिए यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक सुजय शर्मा,नवीन पुरी, कुंदन तिवारी, पप्पू सिंह,राहुल मिश्रा, पिंटू कुमार,विनोद कुमार, भास्कर कुमार, चंद्रकेत कुमार,धीरज सिंह, मोहम्मद फिरोज, नीरज शर्मा, कुलदीप महासेठ आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

आप सिविल सेवा में ही क्यों जाना चाहते है?

क्या सोशल मीडिया वर्तमान समय में एक दोधारी तलवार है?

सुशील मोदी के ट्वीट ः  कश्मीर में आतंकियों को दिया जाएगा मुहँतोड़ जवाब, हल्की बयानबाजी न करे विपक्ष- सुशील कुमार मोदी

भारी बारिश ने मचाई तबाही:केरल में अब तक 27 की मौत, उत्तराखंड में रेड अलर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!