अमनौर की खबरें : शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
अमनौर(सारण)स्थानीय बीआरसी परिसर में परिवर्तन कारी शिक्षक संघ द्वारा देश के दूसरे राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की गयी। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह, तेजनारायण सिंह, उर्मिला कुमारी, मिथलेश कुमार गुप्ता को
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मौजूद शिक्षकों से कहा कि शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने व इनोवेटिव आईडिया से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौकै पर पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह, शिक्षक नेता, तेजनारायण सिंह, नेता अभय सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, कुलदीप महासेठ ,प्रभात सिंह आदि ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन नीरज शर्मा ने किया।इस दौरान नरेन्द्र शर्मा, अजय सिंह चौहान, बीरेंद्र राम,विश्वकर्मा शर्मा, रंजन कुमार सिंह, हरेश्वर सिंह, शंभूनाथ प्रसाद, दूधनाथ मंडल, अमरेश कुमार आदि दर्जनों शिक्षक शामिल थे।
पुलिस ने शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार भेजा जेल।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला गांव में छापेमारी कर अमनौर पुलिस ने 154 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज महिला को गिरफ्तार जेल भेजा,अमनौर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बसन्तपुर बंगला गांव के स्व लाल बाबू मांझी के घर पर छापामारी की गई।जहा गैलन में 154 लीटर अबैध शराब बरामद किया गया।इस धंधे में शामिल स्व लाल बाबू मांझी की पत्नी राम रति कुँअर को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।+
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया