राम जंगल सिंह कॉलेज दिघवारा में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव सह राज पत्रिका का लोकार्पण कार्यक्रम

राम जंगल सिंह कॉलेज दिघवारा में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव सह राज पत्रिका का लोकार्पण कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वाधीनता आंदोलन में स्वाधीनता सेनानियों के योगदान की विरासत को नमी पीढ़ी को सौपें: विधानसभा अध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया‚ के के सिंह सेंगर‚  छपरा (सारण)।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सह “राज” पत्रिका लोकार्पण कार्यक्रम दिघवारा स्थित रामजंगल सिंह महाविद्यालय के वीर कुंवर सिंह सभागार में मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह व संचालन अमित कुमार ने किया। आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में दिघवारा के मलखाचक सहित सारण जिले भर के गौरवशाली अतीत की विस्तृत जानकारी दी। जगदम कॉलेज छपरा के पूर्व प्राचार्य डॉ केके द्विवेदी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


इस अवसर पर लोक कलाकार उदय नारायण सिंह व रामेश्वर गोप के द्वारा रघुवीर नारायण की बटोहिया लोक गीत की प्रस्तुति की गई। जिसके सम्मान में मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा इसे भोजपुरी भाषा का वंदेमातरम गीत की संज्ञा दी गई। इसी क्रम में कॉलेज के अलावा एकलव्य एसपी एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मंच व कॉलेज परिसर में देश भक्ति व स्वंतत्रता आंदोलन से संबंधित कार्यक्रम व झांसी आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक राट्र-गान के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कॉलेज स्टाफ, विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों, छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को गुलदस्ता, प्रतीच चिन्ह व अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। वहीं कॉलेज की वार्षिक पत्रिका राज के सारण के स्वाधीनता संग्राम व सेनानी विशेषांक का लोकार्पण स्पीकर श्री सिन्हा, पूर्व मंत्री श्री सिंह, प्रधान संपादक केके द्विवेदी, प्रबंध संपादक अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, रणविजय सिंह, प्राचार्य अरुणेश सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।


इसके पूर्व अंबेडकर चौक पर रामजंगल सिंह कॉलेज दिघवारा के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व प्राचार्य अरुणेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा व पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह का गर्मजोशी के साथ फूल-माला पहनाकर क्षेत्र के आम नागरिकों के द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री सिन्हा व पूर्व मंत्री श्री सिंह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बटोहिया गीत की प्रशंसा करते हुए किसी भी यात्रा के दौरान मुकाम तक पहुंचने के लिए बटोही की भूमिका की व्यख्या किया। उन्होंने देश की आजादी दिलाने में अपनी कुर्बानी देनेवाला वाले स्वाधीनता सेनानियों व क्रांतिकारियों के योगदान को खुद स्मरण रखते हुए इस विरासत को छात्र-छात्राओं के माध्यम से विशेष रुप से शिक्षकों द्वारा अगली पीढ़ी को समर्पित करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमारी धार्मिक व ऐतिहासिक विरासत को संभालने की दिशा में काफी उल्लेखनीय काम हो रहा है। अयोध्या के बाद वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री द्वारा कराए गए विकास कार्यों की गूंज हमारे देश में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार से लेकर ब्रह्मांड तक पहुंची होगी। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसे अपनाकर सभी स्वस्थ रह सकते हैं। क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थ रह सकते हैं। कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। और स्वस्थ मस्तिष्क से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि हमने भी विधानसभा से स्वस्थ व स्वच्छ समान के निर्माण हेतु संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। इस अवसर पर मौजूद लोगों को इस संकल्प पत्र की शपथ विधानसभा के स्पीकर द्वारा दिलाई गई।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य अरुणेश कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य केके द्विवेदी, शिक्षक नेता राजाजी राजेश, लोक गायक उदय नारायण सिंह, रामेश्वर गोप, शिक्षक कमल कुमार सिंह, मो सव्बीर हुसैन, जनार्दन सिंह चौहान, मनीन्द्र नाथ सिंह मुन्ना, रामविनोद सिंह चौहान, भाजपा नेता रविन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, प्रो महेश स्वर्णकार, अरविंद सिंह, प्रो कन्हैया सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रो गणेश प्रसाद सिंह, सुमन राय, राजकिशोर मिश्रा, सुरजीत सोनू, प्रो उमेश सिंह, सुनील सिंह, मोहन शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मशरक में पैक्स एवं दुग्ध समिति का चुनाव परिणाम घोषित

बारह राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक.

पागल सियार ने आधा दर्जन बच्चें बृद्ध को काटकर किया घायल

चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट

Leave a Reply

error: Content is protected !!