स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्मदिन पर गुरुवार को प्रखंड के स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर विभाग के निर्देश पर प्रखंड के स्कूलों में सभाओं में कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ये जिन्दगी ही कौम की, तू कौम पे लुटाए जा…. गाना बजाकर बच्चों को प्रेरित किया गया। कई स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों ने इस गीत का गायन किया।
वहीं स्कूल की एसेम्बली में शिक्षकों ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जिंदगी और देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनके योगदान की चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में अन्य कई कार्यक्रम
आयोजित हुए। प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर, रामपुर दीघरी, पंडित के रामपुर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल चोरौली, बनसोहीं कन्या, बड़कागांव उर्दू, प्राइमरी स्कूल सोंधानी बाजार सहित सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
यह भी पढ़े
विवाहिता की हत्या मामले में नौ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार बीडीसी क्षेत्र 23 से अनुराधा सिंह ने किया नामांकन
किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है, पर सड़क नहीं रोकी जा सकती-सुप्रीम कोर्ट.
मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध
सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया