विवाहिता को जिं’दा ज’लाने का किया प्रयास ; सास और ससुर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर से एक सनसनीखेत खबर सामने आ रही है, जहां एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि शोर मचाने पर महिला की जान बच गई और उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही उस महिला के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसके साथ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित महिला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मिरचईया टोला निवासी मो० अरमान की पत्नी अंगूरी खातुन बतायी गई है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि भगवान बाज़ार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला निवासी मो० अरमान की पत्नी अंगूरी खातुन को ससुराल वालों के द्वारा जान मारने की नीयत से कमरा में बंद करके डीजल छिड़क कर आग लगा दिया गया, जिससे अंगूरी खातून का आधा बदन जल गया है.
उक्त सूचना पर पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पहुंचकर जख्मी को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उस संबंध में पीडिता के फर्दबयान के आधार पर भगवान बाज़ार थाना कांड संख्या-122/24 दर्ज कर उसकी सास सुबेदा खातुन और ससुर मो० सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है. फिलहाल झुलसी महिला का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़े
राजस्थान में बड़ा रेल हादसा- सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, जानें हादसे का चौंकाने वाला कारण
सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस