मोतिहारी में पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश, इस बात को लेकर युवकों से हुई थी झड़प
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मलग बाबा चौक पर रविवार रात शराब के नशे में दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन साह और भोला साहनी नाम के दोनों युवक नशे में धुत होकर राहगीरों को परेशान कर रहे थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों ने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी और सड़क पर जाम लगाने लगे.
पुलिस से बदसलूकी, हथियार छीनने की कोशिश स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब होमगार्ड जवानों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान टिमन साह ने एक होमगार्ड जवान का हथियार छीनने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और टिमन साह को दबोच लिया लेकिन उसका साथी भोला साहनी मौके से फरार हो गया.FIR दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी घटना को लेकर दरोगा मनोज कुमार सिंह के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.शराबबंदी के बावजूद नशाखोरी पर लगाम नहीं बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब माफिया चोरी-छिपे अवैध शराब की आपूर्ति कर रहे हैं जिससे नशाखोरी के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़े
मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी
वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल