वाराणसी में अस्सी घाट स्थित सुबह ए बनारस के मंच पर दक्षिण भारत से आए हुए बाल कलाकारों का मनमोहक सांस्कृतिक समारोह संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अस्सी घाट स्थित सुबह ए बनारस के मंच पर सामाजिक ,सांस्कृतिक, पर्यावरण हेल्थ और शैक्षणिक संस्था जय काशी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में दक्षिण भारत से आए हुए बाल कलाकारों का मनमोहक सांस्कृतिक समारोह संपन्न हुआ।उक्त अवसर पर तेलंगाना से आए सनातन संस्कृति संस्था के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लगभग 5 वर्ष से हम लोग इस प्रकार के आयोजन को कर रहे हैं और काशी में सांस्कृतिक आयोजन करने के बाद सुखद अनुभूति होती है वह हम लोग बहुत ही प्रफुल्लित रहते हैं।
उक्त अवसर पर जय काशी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया कि वाराणसी और काशी तो हमेशा से संस्कृति और धर्म की नगरी रही है तो यहां पर सांस्कृतिक आयोजन हमेशा होते रहते हैं और गंगा के पावन तट पर होने वाले आयोजन कर अलग प्रकार की उत्साहवर्धक एहसास हम लोग करते हैं, दक्षिण भारत तेलंगाना से आए हुए इन कलाकारों के लिए यहां आयोजन करना किसी धार्मिक पूजा पाठ करने के बराबर होता है।