पुस्तक पढ़ने नशा मुक्ति दहेज उन्मूलन सम्बंधी शपथ दिलाई गई
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
डाॅ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।राज्यपाल की पहल पर शुरू किए गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पुस्तक पठन की रुचि जागृत करना।
क्षेत्र के सीतादेवी पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया में पढ़ें विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय अभियान के अन्तर्गत छात्र, छात्राएं, शिक्षक तथा अभिभावक का एक साथ पुस्तक पढ़ने नशा मुक्ति दहेज उन्मूलन सम्बंधी शपथ दिलाई गई।
शुक्रवार को क्षेत्र के सीतादेवी पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया में निदेशक अभिषेक शुक्ला की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला ने कहा कि नशा से दूर रहने एवं दहेज न लेने की सलाह उपस्थित समूह को दी है।
पी जी कालेज की प्रवन्धक श्रीमती सुनन्दा शुक्ला ने उपस्थित छात्र, छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को नशा मुक्ति एंव दहेज उन्मूलन की शपथ दिलाने के पश्चात उन्होंने महाविद्यालय में पुस्तक पढने की अभिरुचि पैदा करने की पहल की तथा पढे विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय, तथा पढे महाविद्यालय अभियान को प्रेरणा श्रोत पहल बताया।डी एल एड के गोकरन नाथ
पाण्डेय ने छात्र छात्राओं से कहा कि जिस प्रकार गीता आध्यात्मिक साधना है यह गैर साम्प्रदायिक और गैर रुढवादी है उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए किन्तु दुखद है कि वर्तमान समय में बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिया गया जिससे शारिरिक मानसिक आध्यात्मिक बल का ह्रास होता जा रहा है।इस मौके पर पंकज तिवारी,अल्का सैनी श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध अवस्थी विष्णु मौर्य, शशि मिश्रा भूगोल विभागाध्यक्ष अमरेश वर्मा, रमाकांत यादव, करुणेश तिवारी धनंजय राय,पंकज शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन कृर्षि विभागाध्यक्ष डॉ ओ पी राव ने किया।
यह भी पढ़े
कपड़ा व्यवसायी समेत दो को मारी गोली; अपराधियों ने पहले दुकान पर बम मारा फिर शटर खोलकर ऐसा किया
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, 473 किलो चांदी और 45 लाख नगद बरामद
मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देने के बहाने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
भागलपुर में बैक-टू-बैक चार धमाके, तीन सिलेंडर और एक बाइक टंकी में ब्लास्ट; बुझ गया
पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा