भेल्दी में ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध ने दम तोड़ा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव में पक्की सड़क पर सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक वृद्ध को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।मृतक रामायण राय(75) मढ़ौरा थाने के पोझी कपूर गांव का बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार पोझी कपूर गांव के रामायण राय अपने घर से साइकिल से बांसडीह बाजार पर चोकर खरीदने के लिए जा रहे थे तभी सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने सामने से रौंद दिया जिससे वृद्ध की मौत मौके पर ही हो गई।पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पत्नी रामजोति देवी बेटी गीता देवी,अनिता देवी दहाड़ मारकर रो रही है।आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।
यह भी पढ़े
स्वबोध के जागरण का प्रयास ही स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से कई बंगला जलकर हुआ राख
संभल दंगों का मामला विधान परिषद में क्यों उठा था?
स्वामी विवेकानंद ने स्वबोध जागरण का दिया था प्रबल संदेश