कमरे में सो रहे  बुजुर्ग को खिड़की से  मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?

कमरे में सो रहे  बुजुर्ग को खिड़की से  मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब अपराधी घर में घुसकर भी लोगों को गोली मार दे रहे हैं. यानि ऐसा लगता है कि मानों अब लोग घर में सुरक्षित नहीं है. बिहार के मुजफ्फरपुर में जहां पुराने विवाद को लेकर घर में कुछ लोगों ने 3 लोगों को गोली मार दी, वहीं बेगूसराय में अपराधियों में घर में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.

 

दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय में अपराधियों ने सोए अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान सनहा गांव के रहने वाले सुरेश महतो के रूप में की गई है.

 

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना-पीना खाकर अपने रूम में सोने के लिए चला गया था. उन्होंने बताया है कि सुरेश महतो भी अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे. उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने सोया अवस्था में खिड़की से सुरेश महतो को गोली मार दी.परिजनों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब उनलोगों ने सुरेश महतो के रुम की तरफ झांक कर देखा तो वह खून लथपथ पड़े हुए थे. वहीं अपराधी गोली मारकर मौके से फरार हो गया था.

 

आनन-फानन में उन्हें लाज के लिए बेगूसराय ला रहे थ तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद मेंअपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.परिजनों का यह भी कहना है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर कोर्ट में टाइटल चल रहा है, जिसके कारण से उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

सीवान में झोपड़ी में सो रहे  बुजुर्ग को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार

सीवान के लाल ब्रजकिशोर बाबू के त्याग से प्रेरणा ले नई पीढ़ी

महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?

महाकुंभ में प्रत्येक घंटे लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं

डॉ. वीरेन्द्र पॉल बने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!