शेखपुरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दो लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाडा़ थाना के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा और घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि बाइक सवार मनीष कुमार, नीरज कुमार, सिकंदरा से पेट्रोल भराकर बाइक से चेवाडा़ की तरफ आ रहा था,उसी दौरान चेवाडा़ थाना के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया और घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
जिसके बाद चेवाडा़ थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं वाहन चालक वाहन लेकर घटनास्थल पर से वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
मृतक युवक की पहचान चेवाडा़ थाना क्षेत्र के चेवाडा़ नगर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संबंध में बताया गया कि चेवाड़ा नगर निवासी रामविलास मालाकार के पुत्र मनीष कुमार एवं नेपाली चौधरी के पुत्र नीरज कुमार के रूप में कि गई। परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया पुलिस ने जनसहभागिता रैली निकाली
हिमालय क्षेत्र में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप’, वैज्ञानिक का दावा- होगी भारी तबाही
मोतिहारी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत