अनस रशीद व फैजान रज़ा ने एएमयू बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन कर लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड परिक्षेत्र के महबूबछपरा और चैन छपरा गांवों के शिक्षक पुत्रों ने एएमयू बोर्ड अलीगढ़ में शानदार प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों का दामन खुशियों से भर दिया है। दोनों गांवों में जश्न का माहौल है।
बड़हरिया प्रखंड के मदरसा जामिया शमशिया तेगिया अनवारुल उमूल,बड़हरिया के शिक्षक और महबूब छपरा गांव निवासी के मौलाना हारून रशीद मिसबाही क़ादरी के पुत्र मो अनस रशीद और चैनछपरा के शिक्षक दिलनवाज अहमद और शिक्षिका मुसर्रत जहां के पुत्र मो फैजान रजा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बोर्ड की दसवीं की सीबीएसई की परीक्षा बेहतर प्रदर्शन कर न केवल अपने परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है,बल्कि क्षेत्रवासियों का नाम भी रोशन किया है। अनस रशीद को जहां में 98 प्रतिशत प्राप्त हुआ है ,वहीं फैजान रज़ा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया है। मोहम्मद अनस रशीद ने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।अनस रशीद और फैजान रज़ा की उपलब्धियों से दोनों गांवों में ईद जैसा माहौल बन गया है । रशीद के पिता मौलाना हारून रसीद कादरी ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए रशीद ने कठिन परिश्रम किया है। उन्होंने बताया कि रशीद करीब 15 घंटे पढ़ाई करता था । रशीद दिन-रात सभी विषयों पर कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं फैजान रज़ा के दादा पूर्व प्रधानाध्यापक अब्दुर्रशीद ने बताया कि उसके बेहतरीन प्रदर्शन से सभी परिजन खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। जिंदगी में इम्तिहान होते रहते हैं। मंजिल हासिल करना जिंदगी का मकसद है। शिक्षक पुत्र फैजान की शानदार उपलब्धि पर शिक्षक समुदाय में काफी खुशी है। शिक्षक मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद, श्यामदेव यादव,नेयाज अहमद, सत्येंद्र पांडेय, जीतेंद्र कुमार, रफी अहमद ,मकसूद आलम ने फैजान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी हैं।
यह भी पढ़े
रोहड़ा कला गांव में स्थित मठ में विशाल भंडारे और सीताराम जाप महायज्ञ का आयोजन
राजधानी एक्सप्रेस में एक लड़की के साथ हुआ रेप
गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास