गर्भवती महिलाओं का ए एन सी हुआ जांच
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
गर्भवती महिलाओं के जच्चा बच्चा का एंटी नेटल जांच कराने के लिए बुधवार को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित की गई । गर्भवती महिलाओं के भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल डयूटी में तैनात
बुधवार को रजिस्ट्रेशन
काउंटर पर भारी संख्या में गर्भवती महिलाओं की भीड़ जमा देखी गई । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सरकार द्वार सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य
से यह जांच महीना मै दो बार किया जाता है । उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने के कारण जी एन एम कंचन कुमारी , मीनू कुमारी द्वार गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया ।
डॉ कुमार ने बताया कि
गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन , एच आई वी , हेपटाइटिस , ब्लड सुगर , युरिन एलोमिन का जांच किया गया ।वहीं डॉ आर के एन सहाय भी महिलाओं के जांच के आधार पर समुचित सलाह दी गई । गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर , फिटर स्कोप से गर्भ में पल रहे शिशु के हृदय गति की जांच भी की गई । उन्होंने बताया कि जांचोपरांत
गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाइयां दी गई तथा उन्हें आवश्यक सलाह भी दिया गया ।
दस लीटर शराब बरामद के मामले में महिला पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के ग्राम भगवानपुर में मंगलवार की रात प्रशिक्षु एस आई रवि कुमार ने दलबल
के साथ छापेमारी कर स्व भगवान राम के पत्नी कलिका कुंवर के घर से दस लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया महिला गिरफ्तारी के भय से भाग गई । इस मामले के कारोबारी महिला कालिका कुंवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
35 मंजिला टावर की छत पर उतर सकेंगे हेलीकाप्टर.
मशरक में मातृ शिशु-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारी
मशरक प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय में किया योगदान
स्टार्टअप संस्कृति भारत की विकास गाथा लिख रही है,कैसे?