सीएचसी में गर्भवती महिलाओं का हुआ एएनसी जांच
पौष्टिक आहार से जच्चा बच्चा को मिलती है ताकत … डॉ प्रमोद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच के लिए शिविर आयोजित की गई। इसे लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर गर्भवती महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर में करीब एक सौ गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
सरकार द्वारा सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह जांच महीना में दो बार किया जाता है। उन्होंने कि सरकार संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार गर्भवती महिलाओ सहित गर्भ में पल रहे शिशु के लिए अनिवार्य है ।
उन्होंने बताया कि सीएचसी में महिला डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होने के कारण जीएनएम निधि कुमारी व सुमन कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, खुशबू कुमारी ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपटाइटिस बी, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिन एलोमिन, वजन तथा गर्भ में पल रहे शिशु के हृदय गति की जांच भी की गई।
यह भी पढ़े
64 नवनियुक्त सीएचओ का हुआ प्रारंभिक प्रशिक्षण:
अपराधियों ने एसबीआई से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यवसायी से पांच लाख रूपये लूटा
मशरक की खबरें : थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी