रघुनाथपुर में लूट की मोटरसाइकिल,लोडेड देसी कट्टा व तीन गोली के साथ आंदर निवासी गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर नवादा निवासी माझिल सिंह के घर छापेमारी कर लूट की दो मोबाइल,देसी कट्टा व पांच गोली के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
इन दिनों अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी से जिले के कई लूट की घटनाओं का उद्भेदन हुआ
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय सीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रघुनाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बीते दिन की संध्या को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।16 सितंबर की संध्या को गश्ति के दरम्यान मुरारपट्टी चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ा किए था.जिसकी तलाशी पर लोडेड देसी कट्टा तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
मोटरसाइकिल लूट की बताई।गिरफ्तार व्यक्ति आंदर थानाक्षेत्र के बेलही गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र विनय कुमार सिंह के रूप में की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति विनय सिंह के निशानदेही पर नवादा गांव निवासी माझिल सिंह उर्फ रामप्रताप सिंह के घर छापेमारी पर दो देसी कट्टा,लूट की दो मोबाइल और पांच गोली बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अपराधकर्मी विनय सिंह पर केवल आंदर थाने में कांड संख्या 3/23,8/23 और 15/23 कुल तीन मामले दर्ज है।
इन दोनो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से जिले के कई विभिन्न लूट की योजनाओं का उद्भेदन किया गया.जैसे में 13 सितंबर को अंसाव थानाक्षेत्र के कटवार नहर से बाईक की छिनतई, सहूली चिमनी के पास मुर्गा फॉर्म के संचालक से 50 हजार की छिनतई,मैरवा रोड से मोटरसाइकिल की लूट,छपिया नहर पुल के पास से मोटरसाइकिल की लूट सहित अन्य मामले शामिल है।
- यह भी पढ़े
- बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान
- रघुनाथपुर : 26 वर्षो से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा कर रहा है गुप्ता वर्क शॉप
- 20 लाख लोन..45 हजार EMI और छूटी पति की नौकरी :समस्तीपुर महिला कॉन्सटेबल सुसाइड मामला
- गली- शहर अपराधियों का कहर ! पटना में नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से बरामद हुए दर्जनों खोखा
- JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट
- CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
- लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा