आंगनबाड़ी सेविका -सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को ले सीडीपीओ को दिया गया ज्ञापन

आंगनबाड़ी सेविका -सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को ले सीडीपीओ को दिया गया ज्ञापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के बड़हरिया प्रखंड की सभी सेविका- सहायिकाओं ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार करते हुये प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया ।

बड़हरिया प्रखंड के हड़ताल कर रही सेविका सहायिका का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी कर रही थी । संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में सेविका-सहायिकाओं ने अपनी सात- सूत्री मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ केशव कुमार सुमन को दिया। प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि सेविका सहायिका के सात सूत्री मांग यह है कि सेविका -सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने , सरकारी कर्मचारी कर्मी घोषित करने के साथ सेविका का वेतन 18 हजार रुपये और सहायिका का वेतन 12 हजार रुपये प्रति माह करने , मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सेविका और सहायिका का समान वेतन करना, सेविका और सहायिका के ऊपर पूर्व में थोपे गये नियमो को हटा कर नए सिरे से प्रमोशन नियम बना कर पदोन्नति की जाय ।

साथ ही बड़हरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी विभाग में रिक्त सुपरवाइजर और सेविका और सहायिका का रिक्त पदों पर यथाशीघ्र बहाली की जाय। साथ ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश आदि राज्यो की तरह समय पर सेविका- सहायिकाओं के वेतन का भुगतान प्रति माह किया जाय और पेंशन की व्यवस्था किया जाय । प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि सरकार सेविका-सहायिका का शोषण करना बन्द करे और जायज सभी मांग पूरी करें ।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार सेविका और सहायिका की मांग पूरा करने में बिलम्ब करती है तो संघ मजबूर होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेगी। जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी । एक दिवसीय हड़ताल में प्रखंड के सभी सेविका सहायिका शामिल थी । संघ के हड़ताल पर बैठी सेविका सहायिका को सम्बोधित करने वाली प्रदेश अध्यक्ष पुष्प देवी , प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी रागनी कुमारी अनिता देवी रीता कुमारी गीता कुमारी रीना देवी रामवती देवी आदि का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े

भूअर्जन पदाधिकारी ने कैंप में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी 

स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न  

किसानों को कभी बेबसी ने मारा तो कभी बेकशी ने मारा 

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैन्डबाल प्रतियोगिता हेतू बिहार टीम का गठन पूर्ण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!