सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओ ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रही आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय पर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना एवं प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी ने किया।प्रदर्शनकारी सेविकाओं और सहायिकाओं ने भगवानपुर कॉलेज परिसर से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंची।बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी संघ के आह्वान पर यह अनिश्चितकानीन आंदोलन शुरू किया गया है।
प्रखंड अध्यक्ष ने अपनी मांगों को के बारे में बताया की हमारी मांग में प्रमुख रूप से सेविका को 24 हजार और सहायिका को 9 हजार रुपया मानदेय दे सरकार , अन्य राज्यों की तरह सेवानवृति पर लाभ दिया जाए,सेविका हेतु सेवा नियमावली जारी किया जाए,सेविका से महिला प्रवेक्षिका के उम्र सीमा को समाप्त कर खाली पदो को भरा जाए,मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को सामन्य आंगनवाड़ी केंद्र में तब्दील कर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए,वर्षो से खराब मोबाइल को वापस करते हुए नया मोबाइल दिया जाए।इस अवसर प्रखंड सचिव सरस्वती देवी,प्रभा देवी,रामवती देवी,पुष्पा कुमारी,गीता देवी, उषा देवी,प्रीति कुमारी आदि शामिल थी।
सेविका सहायिका के अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में राजद नेता व जिला पार्षद सुशील कुमार भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो इनके मांगों को जायज बताया । उन्होंने कहा कि वर्षो से आश्वासन के आधार पर सेविका सहायिका अपने मूल कार्यो के अलावा प्रशासन के निर्देश पर चुनाव कार्य , स्वास्थ्य सेवा , स्वच्छता सहित अन्य कार्य कर रही है । उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय के कार्य शैली पर भी सवाल उठाया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने निजी स्कूल का उद्घाटन किया
सप्त ऋषि : क्या आप भारत के महान सात संत के बारे में जानते हैं
भारत और तंजानिया के बीच हुए कई अहम समझौते
Israel: आयरन डोम पर भरोसा करना इजरायल को पड़ा भारी
मशरक की खबरें : 15 अक्टूबर से शुरू होगा चांद बरवा गांव में 9 दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ