पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने किया धरना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अपनी पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने बुधवार को आंगनबाड़ी परियोजना कार्यालय अमनौर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी के प्रखंड अध्यक्ष शोभा कुमारी ने किया. धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की महागठबंधन सरकार ने कहा था की सरकार बनने के बाद आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का मानदेय दुगुना कर दिया जायेगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ जबकि चार घंटा काम करने को कहकर चौबीस चौबीस घंटा काम करवा रही है.
शोभा कुमारी ने कहा की सरकार हमलोगो को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार दे, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हमें सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी एवं ग्रेड डी मे समायोजित करे जबतक सरकारी कर्मी का दर्जा प्राप्त नहीं होता है तबतक सभी सेविकाओ को पचीस हजार एवं सहायिका को अठारह हजार प्रतिमाह मानदेय राशि दे.
योग्य सहायिका को सेविका मे बदलने हेतु दस बांड अंक देने का प्रावधान लागु किया जाय साथ ही सेविका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर अविलम्ब बहाली सुनिश्चित किया जाय.इस दौरान विनीता देवी, रानी कुमारी, मंजू सिंह, ललिया देवी, रेनू कुमारी, गीता देवी, पिंकी देवी, गीता कुमारी समेत दर्जनों सेविका एवं सहायिका मौजूद रही.
यह भी पढ़े
इजरायल-हमास युद्ध को राजनीतिक मुद्दा बना रही भाजपा-शशि थरूर
इजरायल ने कई बार दिया भारत के साथ दोस्ती का सबूत,कैसे?
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो को दी गयी योजनाओं की जानकारी
48 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन
मशरक में स्कूलों में बच्चों को नहीं मिल रहा मैन्यू अनुसार भोजन, संचालक कर रहे रद्दी भोजन आपूर्ति