कांग्रेसियों मे ईडी के खिलाफ गुस्सा,कहा सरकार की नीतियों के चलते देश अग्नि पथ पर
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 18 जून / रामनगर नगर कांग्रेस कमेटी की कार्यालय पर आहूत बैठक में भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जांच के नाम पर प्रताड़ित किए जाने की घटनाक्रम पर नेताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा की सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर व्यक्तिवादी और तानाशाही व्यवस्था कायम करना चाहती है।बैठक में कांग्रेस के सत्याग्रही नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज,गिरफ्तारी तथा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय को सील किए जाने की कड़ी भर्त्सना की गई।
नेताओं ने कहा सरकार कांग्रेस की छवि धूमिल करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र का ताना-बाना बुन रही है।लेकिन निडर राहुल गांधी साजिशों से डरने वाले नहीं है।राहुल गांधी को ईडी दफ्तर में पेश होते समय वकील ले जाने की इजाजत न दिया जाना कानून का उल्लंघन व सरकार के भय का द्योतक है। बैठक में नेताओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इसे युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाला छलावा बताया एवं सेना में भर्ती की व्यवस्था को पूर्ववत रखने की मांग की। नेताओं ने कहा सरकार की झूठ बोलो,राज करो की नीतियों के चलते देश महंगाई, बेरोजगारी और बर्बादी के अग्निपथ पर अग्रसर है। बैठक में नेताओं ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कांग्रेस में महात्मा गांधी के उत्तराधिकारी व विरासत के लोग हैं। जब कांग्रेसी गोडसे से नहीं डरे तो ईडी क्या डरायेगी क्योंकि अन्याय के खिलाफ कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ पूरा देश खड़ा है।
बैठक के अंत में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं रामनगर के विश्वविख्यात रामलीला के प्रमुख पात्र रमेश पांडे उर्फ जामवंत गुरु के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 5 मिनट का मौन रखकर परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना की गई। बैठक की अध्यक्षता हीरालाल ने एवं संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सरदार सतनाम सिंह ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष शमशाद खां, विपिन सिंह,पार्षद राजेंद्र गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, नंदलाल विश्वकर्मा, राजू मास्टर, अली जान, मनोज सिंह, विनोद सेठ, इमरान मिर्जा, मौलाना शरीफ, सुरेश विश्वकर्मा, अनिल सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।