दो दुकान सहित मछली फार्म में चोरी की घटना से दुकानदारों में नाराजगी
# चोरी की घटना से दहशत में हैं दुकानदार
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान‚ (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के हरपुर मोड़ पर शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो दुकान सहित एक मछली फार्म में चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर शनिवार की सुबह हरपुर मोड़ के दुकानदारों सहित ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने मो इलियास की दुकान का ताला को तोड़कर गला में रखे दस हजार रुपये नगद, 10 ट्रे अंडा, 30 पॉकेट सिगरेट, साबुन, डिटर्जेंट सहित 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली।
वहीं चोरों ने बाबूजान अहमद की टायर दुकान से दुकान का ताला काटकर टायर, ट्यूब सहित 15 हजार की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं सरफराज अहमद के मछली फार्म से मोटर, बिजली का तार, नगद तीन हजार सहित 30 हजार की समान की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। हालांकि मो इलियास अहमद के जेनरल स्टोर व बाबूजान अहमद की टायर दुकान में ये दूसरी बार चोरो ने चोरी का घटना का अंजाम दिया है।
इस तरह तीन दुकानों में चोरी के घटना को लेकर दुकानदारों सहित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहीर करते हुए बताया कि रात में नाईट कर्फ्यू होने के बाद पुलिस को हरपुर मोड़ की तरफ गश्ती नहीं करने के कारण चोर आसानी से चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन चोरी पर लगाम लगाने में बिल्कुल विफल है।
नाराजगी जाहिर करने में मो इलियास, सरफराज अहमद, बाबूजान अहमद, मुश्ताक अहमद, गुड्डू अली,अमरजीत राम, जितेंद्र यादव,मदन राम, शिवजी मांझी, साकिर अली, सुरेंद्र राम, शिवशंकर राम, राजकिशोर राम आदि ने नाराजगी जाहिर करते हुए अज्ञात चोरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की।
दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि रात में हरपुर मोड़ पर दुकान बंद हो जाने के बाद काफी रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी जा चुकी है। लेकिन पुलिस ने कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की है। चोरी की घटना की सूचना पाकर एएसआई संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जायजा लिया। वहीं उन्होंने दुकानदारों से इस सम्बंध में पूछताछ की। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि चोरी का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में गश्ती को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़े
शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी
आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
सुशासन 4.0 में निहित दृष्टिकोण क्या है?
सड़क दुर्घटना में एक दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एक कि मौत दूसरा हुआ रेफर
जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिजनों से मिले सांसद चिराग पासवान