खेल मैदान में गंदा पानी गिराए जाने से खेल प्रेमियों में आक्रोशखिलाड़ियों ने सीओ व बीडीओ को दी सूचना, कारवाई नहीं होने पर आंदोलन का दिया चेतावनी
श्रीनारद मीडिया हथुआ : स्थानीय अनुमंडल के राजकीय मध्य विद्यालय, बरवा कपरपुरा अवस्थित खेल मैदान में गंदा पानी गिराए जाने से खेल प्रेमियों में आक्रोश है। खेल मैदान में खुलेआम गंदा पानी गिराया जा रहा है। जिससे क्रिकेट खेल रहे खेल प्रेमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खेल मैदान के पूर्व में बड़ा बिल्डिंग से निरन्तर पानी गिरते रहने से मैदान के एक छोर पर पानी लग गया है। खेल प्रेमी व सम्राट क्रिकेट एकेडमी के कोंच रीजवानुल हक ने बताया कि कई बार मकान मालिक से गंदा पानी नहीं गिराने का निवेदन किया गया। लेकिन ये नहीं मान रहे है। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में आक्रोश का माहौल है।
क्रिकेट प्रेमी रवि कुमार, अलीयास, अमन कुमार, विपुल कुमार, आनंद, मंसूर आलम, गुलाम, अरुण कुमार, रितेश कुमार, प्रिंस, शाहिद, अब्दुल्लाह आदि क्रिकेटरों ने बताया कि गंदा पानी से बदबू निकलता रहता है। जिससे कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। मैदान में पानी गिराए जाने से क्रिकेट से सम्बन्धित अभ्यास करने में असुविधा होती है। प्रतिदिन खिलाड़ी इस गंदे पानी का शिकार होते है। खिलाड़ियों ने बताया कि इसकी सूचना हथुआ बीड़ीओ व सीओ को दी गई है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि समय रहते करवाई नहीं की गई तो इसके लिए जन आंदोलन भी भड़क सकता है। खेल प्रेमियों ने यह भी बताया कि मकान के पश्चिम मकान मालिक का जमीन नहीं है। फिर भी दबनगई से पानी गिराया जा रहा है। ताकि खेल मैदान की भूमि पर कब्जा किया जा सके। इनलोगो ने यह भी कहा कि गंदा पानी गिराए जाने से कई लोग सुबह शाम फिल्ड में टहलना छोड़ चुके है। इधर सीओ बिपिन कमर सिंह से जानकारी लेने पर बताया कि इसकी सूचना हमें है। इसको देखकर करवाई की जाएगी।