रमजान पर्व में वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में नाराजगी, ईद फीकीं होने की आशंका
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नियोजित शिक्षकों के तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। विदित हो कि होली, शब्ब-ए- बरात, रामनवमी, चैती छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्वों में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है। होली तो बदरंग गुजरी ही अब सबसे अधिक खर्चीला पर्व रमजान का महीना भी शुरू है। लेकिन बिना वेतन के शिक्षक व शिक्षकों के परिजन रमजान पर्व कैसे मनायेंगे, शिक्षकों को इसकी चिंता सताने लगी है। प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के बड़हरिया प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने बताया कि होली, शब्ब-ए- बरात, रामनवमी, चैती छठ जैसे पर्व पैसों के अभाव में बदरंग गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शिक्षकों को रमजान जैसा सबसे खर्चीला पर्व भी फीका बीतने की उम्मीद सताने लगी है। शिक्षकों को राशन दुकानदार, कपड़ा दुकानदार, दूध दुकानदार आदि ने उधार देना बंद कर दिया है। ऐसे में ईद में बच्चों के लिए नये कपड़े कहां से आयेंगे और सेवइयां कैसे पकेगी,ये तमाम चिंताएं मुस्लिम शिक्षकों को सताने लगी हैं। प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने बताया कि नियोजित शिक्षक पैसों के अभाव में भुखमरी के कगार पर चले गए हैं । ऐसे में सरकार को अविलंब वेतन रिलीज करना चाहिए,ताकि शिक्षकों को समय से भुगतान हो सके। शिक्षक सहजता से अपना जीवन यापन कर सके।उन्होंने कहा कि रमजान जैसे पर्व पर शिक्षकों का वेतन भुगतान करना बहुत जरूरी है ताकि मुस्लिम शिक्षकों को ईद मनाने में सहूलियत हो सके। ईद फीकी न रहे। साथ ही, नियोजित शिक्षक आर्थिक तंगी से बच सके। शिक्षक नेता संतोष पंडित, मनीषा कुमारी, अनिल मांझी,कमाल रोशन, रामनरेश राम, सुरेंद्र पंडित, शौकत अली, मौलाना मो एलियास, दीपेश कुमार, राजन सिंह, दीनबंधु सिंह, मेराज अली सहित अन्य शिक्षकों ने सरकार से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत