सड़क निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, आर्यन सिंह, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज के पूर्वी हरिहंस पंचायत के नाबार्ड योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई एल 23 हसनपुरवा पथ स्वीकृति मिलने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त सड़क का निर्माण वर्ष 2019 सितंबर में ही स्वीकृति गया था।
मिली जानकारी के अनुसार विदित हो कि सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह से विभाग द्वारा लिखित आश्वासन सितंबर 2019 में ही मिला था कि बरसात बाद सड़क कालीकृत कर दिया जाएगा, लेकिन तब के बाद तमाम पत्र में विभाग द्वारा लिखित रूप से मिला कि सड़क ढलाई के कार्य हो चुका है तथा संवेदक के द्वारा अलकतरा एवं इमल्शन उठा लिया गया है जबकि रोड़ा बिछाने का काम भी ढंग से अभी नहीं हुआ है। इस खबर से ग्रामीणों में आक्रोश है कि बिना कार्य ही सड़क निर्माण की राशि विभाग की मिलीभगत से संवेदक को प्राप्त हो गया है और ग्रामीणों में आक्रोशित है। बता दे इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। बावजूद विभाग की नजर इस ओर नहीं है। संवेदक का कहीं अता-पता नहीं है। अति जर्जर सड़क होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है। आवाज उठाने वालों भरत सिंह, चुनचुन सिंह, बिट्टू सिंह , आशीष सिंह, कुंदन, रमेश, महेश, दिनेश आदि थे।
यह भी पढ़े
शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब
सीवान के लाल विवेक शुक्ला को लगातार तीसरी बार जदयू में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Raghunathpur:शानिवारीय जनता दरबार में पांच जमीनी मामलों का हुआ निष्पादन.
रघुनाथपुर में भाकपा माले ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च.