कुशहर गोइता टोला स्थित दलित टोले में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों में रोष

कुशहर गोइता टोला स्थित दलित टोले में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों में रोष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)#

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखण्ड के कुशहर पंचायत के कुशहर गोइता टोला स्थित दलित टोले के सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों में रोष व्याप्त है ।

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से मुखिया तक का चक्कर लगाया परन्तु किसी ने नही सुनी।
बताते चले कि कुशहर गोइता टोला महम्मदपुर झझवा पथ और एन एच 27 के बीच स्थित है। दोनों की गोइता टोला की सड़क जोड़ती है। और एन एच 27 के 50 गज की दूरी पर ही दलित टोलों के सड़क पर जलजमाव हो गया है।

पानी की निकासी नही होने के कारण जमा हुआ पानी सड़ने लगा है और दुर्गन्ध देने लगा है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन उस सड़क से आती जाती है, इतना तक जनप्रतिनिधियों के भी वही सड़क है। सभी की नजर पडती है, परन्तु उनका उदासीन रवैये के कारण दलित लोग परेशान हो गए हैं।

दलितों में हरेराम राम, मेघा राम, शिवलाल राम, रामनाथ राम सहित दर्जनों का कहना है कि इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को दी गयी है परंतु किसी कान पर जूं नही रेंगी। उनका कहना है कि यदि अविलंब जल जमाव की समस्या का समाधान नही होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

सुबह के समय सेक्स करने से होता है कई लाभ 

मोतीहारी:- जिला परिषद सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोतीहारी : कोरोना मुक्त जिला बनने की राह पर पूर्वी चम्पारण , मात्र एक एक्टिव मरीज 

मोतीहारी :फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा : जिलाधिकारी

शहीद जय मंगल महतो के शहादत दिवस पर अमनौर वासियों ने उन्हें याद किया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!