अधूरे सड़क निर्माण से बंधुहाता के ग्रामीणों में आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के बंधुहाता गांव के ग्रामीणों में अधूरे सड़क निर्माण से आक्रोश है । पथ का नाम जीरादेई – भैसाखाल रोड बंधुहाता गांव तक ।जिसका लम्बाई 1.100.कि. मी .है ।ग्रामीण सह जनसुराज अभियान के सदस्य अलाउदीन अहमद व शराफत अंसारी ने बताया कि मेरे गाँव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि संवेदक निपु सिंह के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ तो किया गया पर अधूरे सड़क निर्माण कर छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी कष्ट हो रहा है ।उन लोगों ने बताया कि थोड़ा भी बरसात होने पर सड़क में पानी लग जाता है जिससे आने जाने में काफी असुविधा होता है ।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी निवेदन किया गया है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है ।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो पूरे ग्रामीण मिलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे ।
यह भी पढ़े
बड़ी खबर: मृत दादी की क्रिया लगाने गये पांच पाेतों की डूबने से हुई मौत
बेमेल गठबंधन के उदाहरणों से इतिहास भरा पड़ा है,कैसे?
देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़
हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना क्यों है?
नीतीश ने सियासी शतरंज में भाजपा को मात दे दी है,कैसे?