सीवान के मुखिया के द्वारा जानलेवा हमले से गुस्साए कृषि कर्मियों ने किया काम ठप
मुखिया रांधा कुमार साह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : जिलाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पत्तियांव पंचायत के मुखिया रांधा कुमार साह द्वारा कृषि समन्यवक पवन कुमार पर किए गए जानलेवा हमले के बाद कृषि कर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा है। पीड़ित समन्यवक ने जहां उसी दिन देर संध्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद पुलिस को लिखित शिकायत दे दिया गया था। मंगलवार को रघुनाथपुर प्रखंड के कृषि कर्मियों ने काम बंद कर जिला कृषि पदाधिकारी तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित राज्य स्तर पर घटनाक्रम में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।
घटनाक्रम से आक्रोशित कृषि समन्यवक संघ सिवान जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अगर पुलिस प्रशासन ऐसे उद्दंड तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले मुखिया की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित नहीं करती है तो पूरे जिले में कृषि कार्य को ठपकर हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे।
घटनाक्रम के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही की गई थी.जिसको लेकर कृषि कर्मियों में खासा नाराजगी व्यापत है।
इधर मिल रही सूचना के मुताबिक इस मामले में मुखिया संघ भी हमलावर मुखिया के प्रति एकजुट होने लगा है तथा डैमेज कंट्रोल की राह बनाने में लगा हुआ है।। जबकि मुखिया रांधा कुमार साह पूरे घटना को बेबुनियाद बताया।
घायल कृषि समन्यवक का इलाज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जलालपुर में होने के बाद चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया पीड़ित ने बताया की गंभीर चोट होने के कारण इलाज हेतु एम्स जाना पड़ेगा।
वही एम एच नगर थाना पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जांच हेतु मंगलवार को घटनास्थल गोपीपत्तियांव पंचायत भवन पर जाकर पूछताछ की गई।
इस संबंध में कृषि विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी को द्वारा मुखिया के द्वारा की गई इस कृत्य पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
कृषि कर्मियों का आरोप था मुखिया द्वारा कर्मियों को हमेशा प्रताड़ित किया जाता है व अपने मन मुताबिक गलत कार्यों के लिए दबाव डाला जाता है। घटनाक्रम के बाद प्रखंड के सभी कर्मचारियों में भी नाराजगी व्याप्त है।व आंदोलन के मुड़ में है।
यह भी पढ़े
सड़क पर ही धू-धू कर जलने लगा स्कूल वैन, बड़ा हादसा टला
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत
क्या पश्चिम बंगाल में बाल विवाह में वृद्धि हो रही है?
अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसले का क्या मतलब है?
भारत में दिव्यांगों के लिये संवैधानिक ढाँचा और उनके सशक्तिकरण के लिये पहल