सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति नही होने से नाराज ग्रामीणों ने उप बिधुत केंद्र में ताला जड़ा
बिधुत अधिकारियों नेताओ के बिरुद्ध किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
तपती गर्मी के साथ उमस भरी दिनों में बिजली के आँख मिचौली के खेल से ग्रामीणों में भारी आक्रोस है।रविवार को नाराज गांव वालों ने रसूलपुर विधुत उपकेंद्र के मुख्य द्वार का ताला जड़कर बिजली विभाग व स्थानीय नेता के बिरुद्ध जमकर नारेवाजी व प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह सोनू सिंह ने किया।ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गांव में पावर सब स्टेशन है, विधुत उप केंद्र है।
इसके बावजूद भी हमारे गांव में विधुत आपूर्ति सही रूप से नही हो पा रहा है।दिन में पांच से सात घंटे बिजली मिलती है।गर्मी व बरसात के दिनों में लोग अंधेरे में रहने को बिवस है।संजय मिश्रा ने बताया कि हल्की पानी आ जाय या हवा चले तीन से चार घण्टो तक बिजली गुल हो जाती है।अब तो मिट्टी के तेल भी नही मिलता जिसके सहारे दो तीन घण्टा बिता से हमलोगो को अंधेरे में रहने को विवश है।
राकेश रंजन सरपँच व सोनू सिंह का कहना है कि रसूलपुर के किसान अपनी भूमि देकर पावर ग्रेड स्थापित कराया दुर्भाग्य है इस पावर ग्रेड से सारण जिला के साथ कई जिलों में बिधुत आपूर्ति होती है।लेकिन स्थानीय रसूलपुर तरवर हुस्सेपुर पंचायतों को इस फीडर से अलग रखा गया है।
जिससे आवश्यकता अनुसार बिधुत नही मिल पाती है।यहा के सांसद बिधायक अधिकारी को कई बार लिखित दिया गया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ प्राप्त नही हुआ।ग्रामीणों ने कहा इस बार अगर रसूलपुर ग्रिड को पावर ग्रिड से नही जोड़ा गया तो पूरे गांव के लग चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दिया।प्रदर्शन करने वालो में सुनील राम,पंकज कुमार,मिथलेश कुमार,अजय कुमार सिंह,मुन्ना कुमार,गोविंद कुमार,नितेश कुमार ए आर रवि समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल