Breaking

यूरिया की किल्लत से नाराज प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में हुई धरना

यूरिया की किल्लत से नाराज प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में हुई धरना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बिस्कोमान भवन के गेट पर यूरिया की किल्लत के मद्देनजर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में धरना दिया। दरअसल गत पांच दिनों से यूरिया खाद खत्म हो जाने से प्रखंड परिक्षेत्र के किसान रोज बिस्कोमान का चक्कर लगा रहे थे और इसी परेशानी में दर-दर भटक रहे थे। किसानों की यह परेशानी जब प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून सहित पंचायत समिति सदस्यों के संज्ञान में आयी तो उन्होंने यूरिया उपलब्धता सुनिश्चित कराने और किसानों की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए बीडीसी सदस्य प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में बिस्कोमान भवन पहुंच गये।

किसानों की अनदेखी से नाराज जनप्रतिनिधियों ने पहले बिस्कोमान के अंदर बद कर दिया और धरना बैठ गये। प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और पंचायत समिति सदस्यों की नाराजगी की जानकारी जैसे ही पदाधिकारियों को मिली। धरनास्थल पर पहुंचकर बीसीओ जुबैर अहमद ने प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और बीडीसी सदस्यों का मान-मनौव्वल कर धरना खत्म कराया। बीसीओ ने उन्हें यूरिया वितरण में आयी कमियों की जांच करने का आश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं। बता दें कि किसानों को अपनी रबी फसल की सिंचाई के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता है।

लेकिन बिस्कोमान सहित प्रखंड के सभी बाजारों की खाद की दुकानों में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। वहीं रबी फसलों की सिंचाई करने का समय निकलता जा रहा है और किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। किसानों को निर्धारित दर से अधिक दाम पर मजबूरन यूरिया खरीदनी पड़ रही है। किसानों की इन्हीं समस्याओं से अवगत होने पर बीडीसी सदस्यों की नाराजगी बढ़ गयी। और यूरिया वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर धरना देने पर बाध्य हो गये। प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व मे दर्जनों पंचायत समिति सदस्य बिस्कोमान भवन पहुंचकर बिस्कोमान के प्रबंधक से बात की।जब बिस्कोमान प्रबंधक द्वारा यूरिया की अनुउपलब्धता की बात बतायी गयी तो उनकी नाराजगी बढ़ गयी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए धरना पर बैठ गये।

प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में अपने सदस्यों के साथ धरना पर बैठे गए और प्रखंड के किसानों के हित में जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की। प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने कहा कि विभागीय लापरवाही और कुव्यवस्था के कारण किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल रही है और यूरिया डालने का समय निकलता जा रहा है।

वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए कृषि विभाग हमेशा तत्पर है। बड़हरिया में जल्द ही यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा। धरना में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे अंसारी, जुनैद रिजवी,अर्जुन यादव, फहीम आलम पप्पू, सद्दाम आलम, राजेंद्र यादव, नेयाजूउद्दीन आलम, अनुराग कुमार,पप्पू खान आदि जनप्रतिनिधियों के अलावा सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

 बाराबंकी की खबरें :  मां से बढ़कर कोई अच्छा दोस्त नही और पिता से बढ़कर कोई शुभचिंतक नही हो सकता

90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

BSSC पेपर लीक में EOU की कार्रवाई शुरू:2 जगह रेड हुई, लीड मिलने का दावा

दहेज को ले नवविवाहिता को प्रताड़ित मामले में पति गिरफ्तार, थानाध्यक्ष ने कहा बेल पर है

Leave a Reply

error: Content is protected !!