सड़क के बीच जलजमाव होने से आक्रोशित व्यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क के बीच धान की रोपनी कर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, अमनौर, सारण (बिहार):
वर्षा के आभाव में जहा लोग गर्मी से त्राहिमाम हो रहे थे,किसानों को खरीफ फसल उगाने की चिंता थी,लेकिन हल्की वर्षा क्या हुई अमनौर बाजार के बीच सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो गया।जिससे स्थानीय ग्रामीण व ब्यवसाई आक्रोशित हो गए।शुक्रवार को एस एच 73 मुख्यपथ कॉलेज रोड को बास के बल्ले से घेरकर रास्ता बंद कर दिया,सड़क के बीच धान की रोपनी कर बिरोध प्रदर्शन किया।इनका आरोप है कि सड़क के किनारे नाला निर्माण नही हुआ है।
हल्की वर्षा क्या हुई एस एच 73 सड़क के बीच घुटने भर पानी गया।सड़क के बीच पानी भरने से कई दुकानों में पानी प्रवेश कर गया।आती जाती वाहन के छीटे से पूरा दुकान भर जा रहा है।देखने से तो सड़क नही छोटी तलाब दिखता है,जल जमाव होने से लोगो को आने जाने में परेशानी रहती है।
जल जमाव के कारण ब्यवसाई दुकान बंद रखने को मजबूर है,अगर खोलते है तो छीटे पड़ने से सामग्री खराब हो जाएगी,आक्रोशित ब्यवसाइयो ने जल्द नाला निर्माण करने की मांग किया।
यातायात अवरुद्ध होने की घटना सुन अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुँच आक्रोशित ग्रामीणों ब्यवसाइयो को समझाया बुझाया,नाली कटवाकर सड़क से पानी की निकासी करवाया गया।प्रदर्शन करने वालो में मिंटू कुमार,भुअर प्रसाद,नागेंद्र साह, मुनमुन साह बिकाश कुमार शर्मा,अजय शर्मा,राहुल कुमार,ऋतु कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब
संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी
काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा
इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत
कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू