आभूषण दुकान सहित दो दुकानों से चोरी से आक्रोशित व्‍यवसायिों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

आभूषण दुकान सहित दो दुकानों से चोरी से आक्रोशित व्‍यवसायिों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है. गड़खा में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बीती रात गड़खा बजार के दो अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना हुई है. पहली घटना गड़खा बजार स्थित जे पी ज्वेलर्स की है, जहां चोरों ने गैस कटर से गेट और शटर काटकर लगभग 5 किग्रा चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई है.

वहीं गड़खा-छपरा रोड स्थित भारत टायर सेंटर दुकान का ताला तोड़कर 8500/- नकद की चोरी कर ली गई है
सुबह जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि गैस कटर से दुकान का ताला व शटर काट कर चोरी कर ली गई है. इस घटना के बाद व्यवसाईयों का आक्रोश फूट पड़ा और व्यवसाईयों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

दुकानदारों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन ना तो किसी चोरी मामले का उद्भेदन हो रहा है और ना ही किसी चोर की गिरफ्तारी ही हो रही है. ऐसी स्थिति में वे लोग अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया. बताते चलें कि गड़खा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. बीते दिन भी दो-तीन दुकानों का ताला काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में पुलिस अभी जांच कर ही रही है तब तक चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़े

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई में भी स्थापना दिवस मनाया गया 

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस नेपाल (जीकेसी नेपाल) ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस

जीकेसी के स्थापना दिवस पर कविता श्रीवास्तव ने पंखें किए दान

सिधवलिया की खबरें :  जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!