स्कॉलरशिप का डाटा ना भेजने से आक्रोशित बच्चों ने किया नेशनल हाईवे जाम

स्कॉलरशिप का डाटा ना भेजने से आक्रोशित बच्चों ने किया नेशनल हाईवे जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी  (यूपी)

बाराबंकी जनपद के थाना सफदरगंज अन्तर्गत लक्ष्बर बजहा स्थिति सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी आए दिन चर्चाओं में बना रहता है अभी कुछ दिन पहले एक छात्रा को इस लिए रात में बाहर कर दिया गया था क्योंकि उसकी कुछ शुल्क बकाया थी वही आज कुछ ऐसा ही हुआ आज छात्रों से स्कॉलरशिप के फॉर्म के पांच- पांच हजार रुपए जमा करने के बाद भी बच्चों का डाटा नही भेजा गया ।

जब छात्रों ने फार्म की कालेज में बात की तो उन्हें कालेज से भगा दिया जाता गया । और कुछ दिन के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया जाता है जब की स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च ही है और छात्रों से यह भी कहा जाता है कि स्कॉलरशिप को लेकर ज्यादा हंगामा किया तो प्रेक्टिकल के नंबर काट दिए जायेंगे।

यह धमकी कालेज की साबिया असलम छात्रों से करती है जब की गरीब छात्रों की पढ़ाई स्कॉलरशिप पर ही टिकी होती है इसी को लेकर आक्रोशित छात्रों ने नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया मौके पर पहुंचे थाना सफदरगंज प्रभारी अभिषेक तिवारी ने छात्रों को समझा बुझाकर रोड़ को खाली कराया ।

यह भी पढ़े

 विधायक दिनेश रावत ने  नशा मुक्त भारत की दिलाई शपथ

युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की मुहिम है रोजगार मेला-डीडीसी

असिस्टेंट कमांडेंट बन सुमित ने किया क्षेत्र का नाम रौशन

गैस लीकेज से दो दुकानों में  लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख  

Leave a Reply

error: Content is protected !!