विद्युत आपूर्ति बाधित होने नाराज उपभोक्ताओं ने किया बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

विद्युत आपूर्ति बाधित होने नाराज उपभोक्ताओं ने किया बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया पुरानी बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज उपभोक्ताओं और ग्रामीणों ने फजले दादा के मजार के पास लगे ट्रांसफार्मर के समीप गुरुवार की सुबह बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने भीषण गर्मी में बिजली कंपनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग के फजले दादा के मजार के समीप का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से जला पड़ा था।

जिसको लेकर बिजली कंपनी द्वारा दो दिनों पहले नया ट्रांसफार्मर लगा भी दिया। ट्रांसफार्मर लगने के बाद से ही फॉल्ट के कारण बिजली का फ्यूज उड़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि नंगे और जर्जर तार से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। जिससे फॉल्ट मार दे रहा है बिजली की सप्लाई बाधित हो जा रही है। ग्रामीणों कहना है कि इस भीषण गर्मी में उनका जीना मुहाल हो गया है।

उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस सम्बंध में जानकारी देने के लिए जेई के पास कई बार फोन किया गया, लेकिन जेई द्वारा फोन नहीं उठाया गया। वहीं नाराजगी जाहिर करने में बड़हरिया के लक्ष्मण सोनी,अशोक शर्मा,तारकेश्वर शर्मा, पूर्व सरपंच अली असगर कुरैशी, प्रेमप्रकाश सोनी, ललन साह, कन्हैया साह, सोनेलाल साह, अमीर खान, केशव महतो, उमेश शर्मा, राजेश शर्मा, टुनटुन साह, सुग्रीव महतो सहित अन्य मौजूद थे। इधर गुरुवार की शाम को बिजली कंपनी द्वारा फिर नया ट्रांसफार्मर लगाया है।

यह भी पढ़े

विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार

भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या

मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया

अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी

क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.

Leave a Reply

error: Content is protected !!